भाजपा के लिए पूरा देश ही परिवार, कुछ के लिए पार्टी ही देश : CM योगी

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पूरा देश ही परिवार है और देश सर्वोत्तम है, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही देश है। जमुई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित भाजपा की प्रत्याशी और अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में जब धारा 370 हटाया गया तो इससे सबसे ज्यादा तकलीफ राहुल गांधी और ओवैसी को हुई।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसकी हित की बात कर रहा हो, ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत की अपनी अलग पहचान बनाई है। हम लोगों ने वैसे लोगों को नागरिकता दी जो किसी अन्य देशों से प्रताड़ित होकर वहां से पलायन कर भारत लौटे थे।”

योगी ने राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “बिहार के एक नेता बोल रहे थे कि इतने लाख लोगों को नौकरी देंगे। उनसे पूछिए कि 15 साल में कितनी नौकरी दे पाए। लालू के शासन में लोगों को राशन क्यों नहीं मिला। राशन की बात छोड़िए, जो लोग जानवरों का राशन खा गए, उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती।”

उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी वादा करती है, उसे पूरा करती है। अयोध्या के राममंदिर की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण कराने का वादा किया था। कुछ दिन पहले पूछा जा रहा था कि तारीख कब बताएंगे। अब तो प्रधानमंत्री ने शिलान्यास भी कर दिया।

उन्होंने कहा कि वे शिलान्यास कार्यक्रम में बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र से लोगों को बुलाना चाहते थे, लेकिन कोरोना काल के कारण नहीं बुला सके।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 30 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को केंद्र ने दिया दिवाली का तोहफा

यह भी पढ़ें: बरेली में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

यह भी पढ़ें: बिहार : जनता की नजरों में चढ़ रहे तेजस्वी, नीतीश के चाहने वालों में आई कमी !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More