BIG NEWS : ‘ताजमहल’को धब्बा कहने पर ओवेसी का पलटवार…

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संगीत सोम ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है। तो दूसरी तरफ AIMIM पार्टी के अध्यक्ष ओवेसी ने इस बयान पर पलटवार करते हुये कहा हैं कि तो फिर पीएम लालकिले से झंडा नहीं फहरायेंगे?

शाहजहां ने अपने पिता को जेल में डाल दिया था

उन्होंने इतिहास को गलत तरीके से पेश करते हुए यह भी कहा कि 17वीं शताब्दी में संगमरमर की यह इमारत बनवाने वाले शाहजहां ने अपने पिता को जेल में डाल दिया था और वह देश से हिंदुओं का नामो निशान मिटा देना चाहता था।

also read : BIG NEWS : नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार

ताजमहल का नाम हटाने से काफी लोग निराश हैं

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों की सूची से ताजमहल के नाम को हटाने के बाद सरधाना से विधायक संगीत सोम ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की सूची से ताजमहल का नाम हटाने से काफी लोग निराश हैं। हम किस इतिहास की बात कर रहे हैं। किसका इतिहास?”

also read : Interview : भाजपा हुकूमत कांग्रेस से भी जहरीली : अन्ना

उन्होंने कहा, “ताजमहल (शाहजहां) का निर्माण कराने वाले ने अपने पिता को कैद कर दिया था। वह भारत से सभी हिंदुओं को मिटा देना चाहता था। अगर ऐसे लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि हम इस इतिहास को बदल देंगे

सोम वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रत्यक्ष तौर पर एक जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है। वह वीडियो में वह कह रहे हैं, “मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि हम इस इतिहास को बदल देंगे।”

also read : राहुल कारोबार, मुनाफा में अंतर नहीं जानते : शाह

वहीं, टेलीविजन रिपोर्टों के अनुसार, भाजपा नेता मेरठ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। संगीत सोम ने इतिहास को गलत ढंग से बताते हुए कहा है कि मुगल सम्राट शाहजहां ने अपने पिता को कैद कर दिया था, जबकि वास्तव में शाहजहां के बेटे औरंगजेब ने अपने पिता को सत्ता से हटाकर आगरा के किले में कैद कर दिया था।विश्व के सात अजूबों में से एक ताज को शाहजहां ने अपनी प्रिय पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More