“अब राहुल गांधी करेंगे जनता की सेवा”, चुनाव हारने के बाद बोले दिनेश प्रताप सिंह- अब एक साल की छुट्टी चाहता हूं

0

लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को हार का स्वाद चखाते हुए यहां जीत का परचम लहराया है. राहुल ने इस बार दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. वो दोनों पर जीत गए. वहीं, रायबरेली से हारने के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है.

ये हार बीजेपी के लिए चिंतन का विषय

उन्होंने कहा, यह हार दिनेश प्रताप सिंह सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंतन का विषय है कि आखिर हमारी यहां पर हार क्यों हुई? यही नहीं, जहां 500 वर्षों के बाद भगवान राम का मंदिर बनाया गया, एयरपोर्ट बनाया गया, बुनियादी संरचना का विकास किया गया, वहां भी बीजेपी हार गई. ऐसे में निसंदेह यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसके पीछे भ्रम पैदा किया गया. हम इस भ्रम को दूर करेंगे और कोशिश करेंगे कि निकट भविष्य में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बने, ताकि भाजपा का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जा सके.

वो रायबरेली की जनता की सेवा करें

उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगा, वो रायबरेली की जनता की सेवा करें. लोगों के विकास के लिए काम करें. हो सकता है लोगों ने उम्मीदों के साथ उन्हें चुना हो.

उन्होंने कहा, राहुल गांधी को रायबरेली की जनता के साथ संवाद स्थापित करना होगा. उन्हें हर रविवार और शनिवार को रायबरेली की जनता के साथ बैठक करनी चाहिए और उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए ताकि उनके लिए भविष्य की योजनाएं तैयार कर सकें.

“जनता से एक साल का अवकाश चाहता हूं”

उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता को रायबरेली की जनता के साथ पारिवारिक संबंध स्थापित करना होगा. लोग जब कभी-भी उन्हें बुलाए, तो उनके बीच जाना होगा. मुझे लगता है कि जिन दायित्वों के साथ रायबरेली की जनता ने राहुल को जिताया है, उसे वो जरूर पूरा करेंगे. मैं इस दिशा में राहुल गांधी को सकारात्मक सहयोग दूंगा. 2019 से 2024 तक रायबरेली की जनता ने हमें सेवा का अवसर नहीं दिया था, इसलिए मैं जिम्मेदारी से मुक्त था. अब मैं रायबरेली की जनता से एक साल का अवकाश चाहता हूं. मैं जो काम पहले हर रविवार और शनिवार को करता था, अब राहुल जी करेंगे.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं, मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका अदालत से खारिज

उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि अब राहुल गांधी रायबरेली की जनता के साथ लगातार शनिवार और रविवार को बैठक करते रहेंगे. वहीं पार्टी की ओर से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसे मैं पूरा करता रहूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जिन लोगों ने राहुल जी को वोट दिया है, वो उनकी सेवा के लिए जरूर आगे आएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More