बीजेपी नेता की नसीहत, अंधेरा होने के बाद थाने न जाएं महिलाएं… देखें Video !
उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का इरादा लेकर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आई थी। अब उनकी ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वाराणसी में बेबी रानी ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है।
वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेबी रानी मौर्य ने कि शाम 5 बजे के बाद महिलाएं थाने में अकेली ना जाएं। अगर जरूरी हो तो अपने भाई, पिता या पति के साथ जाएं। अब उनके इस बयान पर बवाल शुरू हो गया है।
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा, ‘थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना।’
आगे उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना। बेबी रानी के इस बयान के बाद पुलिस की छवि पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
वाराणसी में BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने दी सलाह- 'UP के थानों में शाम को 5 बजे के बाद कंप्लेन दर्ज कराने न जाएं महिलाएं'
उत्तराखंड से राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से राजनीति में सक्रिय हुई है बेबी रानी मौर्य pic.twitter.com/X8577M7Qto
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 23, 2021
यह भी पढ़ें: मंदिर में लड़की ने किया अश्लील गानों पर डांस, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, देखें Video
यह भी पढ़ें: ‘जहांगीर’ है करीना-सैफ के छोटे बेटे का नाम, एक्ट्रेस की किताब ने खोला राज तो मचा बवाल