खुशखबरी ! BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इन नामों पर चर्चा हुई तेज…
फरवरी 2020 से पार्टी अध्यक्ष है नड्डा
नई दिल्ली: भाजपा को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष फरवरी तक मिल सकता है. कहा जा रहा है कि इसके लिए फरवरी के अंत तक चुनाव हो सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जारी संगठनात्मक चुनाव के तहत पार्टी की आधे से अधिक राज्य इकाइयों में मतदान प्रक्रिया जनवरी के मध्य तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. कहा जा रहा है कि अगले महीने के मध्य तक नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.
भाजपा के संविधान में क्या ?…
बता दें कि भाजपा के संविधान में यह प्रावधान है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने से पहले कम से कम आधी राज्य इकाइयों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाने चाहिए. पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है. हालांकि, 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिया गया था. इस चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सत्ता में वापसी की.
फरवरी 2020 से अध्यक्ष हैं जेपी नड्डा…
बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा फरवरी 2020 के बाद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं पार्टी अध्यक्ष से यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा का नया अध्यक्ष कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है, जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रहा हो ? उन्होंने कहा कि वह सरकार या संगठन, किसी से हो सकता है और अभी तक इसपर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
also read : UP: मौजूदा वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट आज पेश करेगी योगी सरकार….
BJP अध्यक्ष के लिए इन नामों की चर्चा तेज…
बता दें कि जेपी नड्डा के अध्यक्ष छोड़ने के बाद चर्चा है कि इस बार राजस्थान के किसी नेता को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. भाजपा के कई करीबी सूत्र दावा कर रहे हैं कि इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान से हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए किन नेताओं के नामों की चर्चा है और इन नेताओं की दावेदारी में कितना दम है.
संजय विनायक जोशी
संदीप बंसल
ओम बिरला
बीएल संतोष
विनोद तावड़े
अनुराग ठाकुर