भाजपा सांसद रहे राजनाथ सिंह सूर्य का लखनऊ में निधन

BJP former MP rajnath singh surya passed away in lucknow
BJP former MP rajnath singh surya passed away in lucknow

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य का गुरूवार तड़के राजधानी लखनऊ में निधन हो गया। बता दें कि प्रख्यात चिंतक राजनाथ सिंह सूर्य कई महीनों से बीमार चल रहे थे। सूर्य पेशे से पत्रकार भी थे।

पूर्व राज्यसभा सांसद ‘सूर्य’ का लम्बी बीमारी के बार निधन

पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य नहीं रहे। गुरुवार तड़के लखनऊ में उनका निधन हो गया। वह कई महीनों से बीमार चल रहे थे। इनका निधन लखनऊ स्तिथ आवास पर हुआ है। राजनाथ सिंह सूर्य पेशे से पत्रकार भी थे। अयोध्या जनपद के जनौरा मोहल्ले के निवासी थी।

Read Also : RSS नेता इन्द्रेश कुमार ने मुस्लिमों से कहा, दे दो तलाक…

राजनाथ सिंह राज्यसभा सांसद ही नहीं देश के जाने माने पत्रकार भी रहे। उन्होंने हमेशा मीडिया के हित की बात की। अभी भी जब विपक्षी नेता मीडिया पर बिकाऊ होने का हमला कर रहे थे तब उन्होंने कहा था कि यह लोग अपनी गलती मीडिया के सर थोपना चाहते है खुद में कुछ भी करने की क्षमता नहीं होती है तो किसी दूसरे पर खीज निकाल दी जाती है।

Read Also: जाने कौन होगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष…

उनके निधन पर सीएम योगी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजली दी। बता दें कि उनके शव को दोपहर 12:30 बजे उनके निवास स्थान से केजीएमयू (मेडिकल कालेज) ले जाया जाएगा, क्योंकि पूर्व सांसद सूर्य ने मेडिकल कालेज को अपना शरीर देहदान कर रखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)