कर्नाटक में 1200 किसानों की आत्महत्या पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी? कांग्रेस के DNA में है वादाखिलाफी: BJP
भाजपा ने किसानों के हितों को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए हमला किया है. कहा कि दिल्ली में किसानों से मुलाकात करने वाले राहुल गांधी कर्नाटक में 1200 किसानों की आत्महत्या पर चुप क्यों हैं ?
वादाखिलाफी कांग्रेस के DNA में है
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि वादाखिलाफी करना कांग्रेस के DNA में है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को आए 15 महीने हो गए हैं और रिपोर्ट सामने आती है कि राज्य में 1200 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. इन 1200 किसानों का दोष सिर्फ इतना था कि इन्होंने वादाखिलाफी और झूठ की राजनीति करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की बातों पर भरोसा कर लिया था.
किसानों से मुलाकात क्यों नहीं करते राहुल?
दिल्ली में किसानों से मुलाकात करने वाले राहुल गांधी ने कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या पर कभी चिंता नहीं जताई. राहुल गांधी कर्नाटक के किसानों से मुलाकात क्यों नहीं करते ? क्या उन्होंने अपने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से सवाल पूछा कि कर्नाटक में किसान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं ? इन किसानों के परिवारों पर झूठ बोलने का आरोप लगाने वाले अपने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते.
यह भी पढ़ें- Ranchi: नंगे पांव कांवड़ियों को मॉल में एंट्री न देने पर बढ़ा विवाद, बीजेपी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
भाटिया ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में 59 बड़े वादे किए थे जिसमें से उन्होंने सिर्फ 2 वादों को पूरा किया है यानी कांग्रेस का वादा पूरा नहीं करने का प्रतिशत 97 है. कांग्रेस के 59 में से 57 वादे अभी तक अधूरे हैं, जो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की वादाखिलाफी को दर्शाता है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और पांच गारंटी समेत कांग्रेस के तमाम वादे अधूरे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करने में व्यस्त हैं. कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है.