BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: जेटली ने कहा- राष्ट्रवाद पर नहीं होगा समझौता

0

नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा व अंतिम दिन है। बैठक के आखिरी दिन रविवार को बीजेपी ने यूपीए सरकार पर बड़ा हमला बोला। मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रवाद के मसले पर कोई समझौता नहीं करेगी।

जेटली ने कहा कि उनकी पार्टी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हक में है, लेकिन साथ ही ये भी कहा संविधान में सबको असहमति ज़ाहिर करने का अधिकार है, लेकिन देश तोड़ने का नहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद से समझौता नहीं किया जाएगा।

जेटली ने आरोप लगाया कि पहले की सरकार दिशाहीन थी, जबकि अब देश में फ़ैसले लेने वाली सरकार है। उन्होंने बैठक में पास किए गए दो प्रपोजल्स की जानकारी दी। इनमें एक पॉलिटिकल और दूसरा फाइनेंशियल प्रपोजल है। पॉलिटिकल प्रपोजल वेंकैया नायडू ने पेश किया। इसमें कहा गया कि नेशनलिज्म की आइडियोलॉजी ही बीजेपी की दिशा तय करती है।

जेटली ने कहा कि अभिव्यक्ति की सुरक्षा और राष्ट्रवाद की विचारधारा दोनों एक साथ अस्तित्व में रहती है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की ओर से पेश राजनीतिक प्रस्ताव में भी कहा गया है कि राष्ट्रवाद की विचारधारा ही बीजेपी की दिशा तय करती है। जेटली ने कहा कि संविधान हमें देश के विरोध की आजादी नहीं देता। वह हमें असहमति जताने का अधिकार देता है।

last-day-of-the-BJP-national-executive-meet-pm-modi-endup

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। जहां बैठक में पहले दिन जेएनयू, इशरत जहां केस और असहिष्णुता का मुद्दा छाया रहा। वहीं आज अप्रैल-मई महीने में पांच राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव पर रणनीति पर मंथन हुआ। पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव पर जेटली ने कहा कि सभी राज्यों में हमारा जनाधार बढ़ा है। असम में हमने गठबंधन किया है और सरकार बनाने की उम्मीद है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More