टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हुए अडानी और अंबानी, अब इतनी रह गई संपत्ति
दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. लंबे समय से इसमें शामिल दोनों भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी अब लिस्ट से बाहर हो गए हैं. बीते 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की जो रिपोर्ट पब्लिश की गई, उसके बाद से गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली और इसका असर उनकी नेटवर्थ पर ऐसा पड़ा कि हफ्तेभर में वे अमीरों की सूची से ही बाहर हो गए.
अब इतनी रह गई अडानी की संपत्ति…
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से की नेटवर्थ में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस रिपोर्ट को पब्लिश हुए अभी हफ्ताभर ही हुआ है और ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति कम होकर महज 84.4 अरब डॉलर रह गई है. इतनी नेटवर्थ के साथ अब अडानी दुनिया के 11वें अमीर हैं.
अडानी की कंपनियों का MCap गिरा…
बिजनेस टुडे के मुताबिक, इस निगेटिव रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सातों कंपनियो के शेयरों में जो गिरावट आई है, उसके चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप में सिर्फ तीन दिनों में ही 5.5 लाख करोड़ रुपये घट गया है. अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बीते चार दिनों से सबसे ज्यादा 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों अडानी पोर्ट्स से लेकर अडानी विल्मर तक के शेयर बुरी तरह टूटे हैं और गिरावट का ये सिलसिला अभी भी जारी है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में क्या है ?…
US की फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी जो रिपोर्ट जारी की है. उसमें कहा गया है कि अडानी की कंपनियों में शॉर्ट पोजीशन पर है. रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के लोन पर भी सवाल खड़े किए हैं. रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल किए गए हैं. इसी रिपोर्ट से भारतीय निवेशकों का सेंटिमेंट बदल गया. हालांकि, अडानी ग्रुप की ओर से इसे निराधार करार दिया गया है.
मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर खिसके…
Bloomberg Billionaires Index के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 82.2 अरब डॉलर है. दोनों भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में अंतर मामूली रह गया है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में अब 2.2 अरब डॉलर का फासला है. बता दें बीते साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई वाले व्यक्ति बनकर उभरे थे.
इस साल सबसे ज्यादा दौलत गवांई
एक ओर जहां गौतम अडानी बीते साल 2022 में सबसे ज्यादा दौलत बनाने को लेकर सुर्खियों में रहे. वहीं इस साल पहले ही महीने मे अडानी ग्रुप के चेयरमैन का नाम सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने के मामले में टॉप पर आ गया है. महीनेभर में ही उन्होंने 36.1 अरब डॉलर की रकम गंवा दी है.
Also Read: Budget 2023-24: वित्त मंत्री कल पेश करेंगी देश का बजट, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और खास बातें