हेकड़ी दिखा रहे थे डीएम साहब, तेजस्वी यादव ने दिया जब अपना इंट्रोडक्शन तो बोले- सर, सर, सर…
पटना के ईको पार्क में टीईटी शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को इस आंदोलन का समर्थन करने तेजस्वी यादव भी पहुंचे। दरअसल मंगलवार को इन अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन ने लाठी चार्ज करवाया था और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था।
इसके बाद ये अभ्यर्थी पटना के इको पार्क में धरना-प्रदर्शन दे रहे थे। तेजस्वी के वहां पहुंचते ही शिक्षक अभ्यर्थी ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।
इस दौरान तेजस्वी ने पहले अभ्यर्थियों की समस्या सुनी। फिर उसके बाद उन्होंने डीएम को फोन लगाया और शिक्षक अभ्यर्थियों को धरना देने की इजाजत देने की मांग की।
जब पटना डीएम चंद्रशेखर से तेजस्वी बात कर रहे थे तब उन्होंने कहा , ‘मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहेब।’
हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं …
सर , सर….
इस वाइरल क्लिप को सुनिए और अंदाज़ लग जायेगा कि देश में अधिकारी आप ख़ास ना हो तो सामान्य लोग से कैसे बर्ताव करते हैं । @ndtvindia @Anurag_Dwary @Suparna_Singh pic.twitter.com/uJBjXat4Ds— manish (@manishndtv) January 21, 2021
संभवत: डीएम तेजस्वी यादव को फोन पर नहीं पहचान सके थे।
तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई। बाद में तेजस्वी यादव ने उनके साथ तीन किलोमीटर लंबे मार्च का भी नेतृत्व किया।
नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी यादव जी के साथ 94 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द पूरा कराने के मांग में पैदल मार्च करते हुए सभी शिक्षक अभ्यर्थी। @yadavtejashwi@RJDforIndia @yuva_rajad#शिक्षक_अभ्यर्थी_महाआंदोलन ग्राउंड रिपोर्ट
@BiharDElEdReg 🏷️ pic.twitter.com/bXtIwYmvOj— D. KUMAR (@ib7j4ehqSYedH2o) January 20, 2021
वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहाँ पहुँचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुँचा कर आया। https://t.co/zmrfyeySBm pic.twitter.com/hBhIfu2abr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2021
यह भी पढ़ें: किसानों को लेकर आमने-सामने आए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
यह भी पढ़ें: बिहार : रैली में तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल, घटना कैमरे में कैद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)