Bihar: ‘बीजेपी से अलग हो जाओ, वरना बम से उड़ा देंगे’

अज्ञात युवक ने नीतीश को दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

0

Bihar:  INDIA गठबंधन से अलग होकर बड़ा दांव खेलने वाले बिहार सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस प्रशासन ने आरोपी युवक को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. बताते हैं कि, आरोपी युवक को बीती रात कर्नाटक से पटना लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार की अदला-बदली से खफा युवक ने 30 जनवरी को बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज और ऑडियों क्लिप भेजा था.

इतना ही नहीं आरोपी ने डीजीपी को भेजे गए मैसेज और ऑडियो क्लिप में सीएम नीतीश कुमार और अन्य विधायकों को धमकी दी. इसके बाद इस मामले को राज्य की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने अपने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाही शुरू कर दी थी.

आरोपी युवक से जारी है पूछताछ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले व्यक्ति ने डीजीपी को मैसेज भेजकर कहा, ‘मुख्यमंत्री को कहिए बीजेपी से हट जाएं नहीं तो बम से उड़ा देंगे. उनके विधायक को भी मार डालेंगे, जैसा कि उत्तर प्रदेश में हुआ था. जांच के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने कर्नाटक में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ चल रही है, EOU आरोपी को लेकर कल देर रात पटना पहुंची.

डीजीपी को मैसेज आने वाले मोबाइल नंबर (8431233508) की जांच की गई, तो लोकेशन कर्नाटक के देवनगिरि जिले में था. EOU की टीम देवनगिरि पहुंची. आरोपी का पता लगाने के लिए EOU ने कर्नाटक पुलिस की मदद ली और धमकी देने वाले आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया. बीएनएम हाईटेक एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल में आरोपी बोरा सिलाई का काम करता है.

Also Read: India Vs England : टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, टॉस जीत भारत कर रही बल्लेबाजी

मीडिया को क्लिप देने की थी योजना, लेकिन हुआ गिरफ्तार

पूछताछ में उसने कहा कि, वहां की सरकार बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के लिए जिम्मेदार है. उसका परिवार दयानगर, हसनपुर (समस्तीपुर) में रहता है, सोनू ने कहा कि इतने सारे क्लिप भेजने के बाद भी बिहार में कोई हलचल नहीं हुई, इसलिए वह सारे क्लिप को मीडिया को देने वाला था, लेकिन वह उससे पहले ही गिरफ्तार हो गया था.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More