Bihar Political: शाम पांच बजे नीतीश लेगें नौवीं बार सीएम पद की शपथ

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होगे डिप्टी सीएम

0

Bihar Political: बिहार की राजनीति में बीते कई दिनों से चल रही सियासी उथल – पुथल को विराम देते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंप दिया है. पार्टी विधायकों के साथ पहले सीएम आवास पर एक बैठक हुई. इसके साथ ही अब बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वही रविवार की सुबर इस्तीफा देने के साथ ही नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए बीजेपी से एक बार फिर नाता जोड़ लिया है.

जेडीयू के भाजपा से दुबारा गठबंधन के साथ ही आज शाम को पांच बजे राजभवन में नई सरकार के साथ ही नीतीश कुमार बिहार सीएम पद की शपथ लेगें. यह नौवीं बार होगा जब नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई सारे दिग्गज नेता शामिल रहेंगे. इसके लिए वे दिल्ली रवाना हो गए हैं वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश के साथ – साथ भाजपा के दो नेता डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके लिए सम्राट चौधरी और विजय सिंहा का चुनाव किया गया है.

राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा इस्तीफा

रविवार सुबह जेडीयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा घोषित की थी, इसके बाद में वे राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंप दिया. इसके बाद बीजेपी और जेडीयू ने औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान किया है. साथ ही एनडीए की संयुक्त विधायक दल की बैठक फिर से नीतीश कुमार के आवास पर हुई. इससे एनडीए विधायक दल का नेता नीतीश कुमार चुना गया. सरकार को हम पार्टी ने भी बीजेपी और जेडीयू के साथ समर्थन दिया है.

दोपहर पौने एक बजे एनडीए के विधायकों के साथ नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. नीतीश ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को नई सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा. बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने के महज एक घंटे के भीतर नीतीश ने राज्यपाल को एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंप दिया. पिछले दो दिनों से बीजेपी और जेडीयू नेता इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे थे. लेकिन ऐसा लगता है कि इसका लेखन पहले से ही लिखा गया था. राजभवन के बाहर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के जिंदाबाद के नारे लगाए, कुछ घंटों पहले, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर जिंदाबाद का नारा लगाया था.

कौन है सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ?

सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद में सदस्य है. इसके साथ ही वे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी है और वे भाजपा में प्रधान चौधरी कुशवाहा समाज से आते है. इसके अलावा वे बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और समता पार्टी के संस्थापक सम्राट शकुनि चौधरी के सुपुत्र हैं. वे खुद भी सांसद और विधायक का पद संभाल चुके हैं. साल 1990 में सम्राट चौधरी ने राजनीति में प्रवेश किया था. विधान परिषद के मुताबिक, साल 1995 में वह एक राजनीतिक मामले में 89 दिन के लिए जेल में भी रहे थे. वह साल 2000 और 2010 में वह परबत्ता से विधायक चुने गए और साल 2014 में नगर विकास मंत्रालय में पदस्थ रहे. इसके साथ साल 2018 में उन्होंने आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर एनडीए की सरकार में पंचायती राजमंत्री बनने चुने गए थे.

Also Read: Bihar Political: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

वहीं विजय सिन्हा पिछली सरकार के समय में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष रहे थे. इसके अलावा लखीसराय से विधायक भी रहे और साल 2010 में यहां से विधानसभा सीट से भी जीत कर आए हैं. वह बिहार विधानसभा से स्पीकर भी चुने गए. बिहार में भी मंत्री रहे हैं. विजय सिन्हा का जन्म बिहार के तिलकपुर में हुआ था. विजय सिन्हा एक भूमिहार परिवार से हैं और सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर चुके है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More