11 साल की नौकरी में करोड़पति बना थानेदार; लग्जरी कार समेत बैंक खातों में है लाखों की रकम…

0

कई पुलिसवाले ऐसे होते हैं जो पूरी निष्ठा और लगन से खाकी वर्दी का फर्ज अदा करते हैं तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं जो केवल काला धन कमाने के लिए ही वर्दी पहनते हैं।

ऐसा ही एक पुलिस का थानेदार ड्यूटी के दौरान सिर्फ कमाई पर ही फोकस करता रहा, उसकी कमाई के आगे बड़े-बड़े अधिकारी भी फेल हो गए। वह कुछ सालों में ही करोड़पति बन गया।

इतनी बड़ी रकम हुई बरामद-

मामला बिहार का है। अविवाहित थानेदार मदन कुमार ने 11 साल नौकरी की। इस अवधि में ही उसके पास से करीब 400 ग्राम सोने का आभूषण जमा किए है। इसके अलावा कई लग्जरी कार भी उसने खरीदी। मदन के खाते में वेतन के अलावा 40 लाख रुपए भी जमा है।

थानेदार मदन कुमार को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उसके दो अन्य बैंकों की खातों की भी जांच की जा रही है, जिसके बारे में वह जानकारी छिपाकर रखे हुआ था। उसने पूर्णिया के एक बिल्डर से तीन बीएचके का फ्लैट भी खरीदा है।

उसके पूर्णिया जिले के सिंधिया एसबीआई ब्रांच में एवं तुलसीपुर स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में खाते की जांच की जा रही है।

इस तरह करता था काला धन जमा-

bihar-police

मदन कुमार जिस-जिस थाने में तैनात होता था वहां पर दलालों का गैंग तैयार करता था, जिसके बाद दलाल उसके लिए काम करते थे और केस को समझौता के नाम पर डील करते थे, जिससे लाखों की कमाई होती थी। बड़ी-बड़ी लूट की घटनाओं को वह चोरी के केस में दर्ज कराता था।

मदन कुमार फरवरी 2009 को बिहार पुलिस सेवा में आया था‌, जहां भी गया वर्दी का खौफ दिखाकर खूब अवैध पैसा कमाया।

कार्रवाई करते हुए किया गय सस्पेंड-

आईजी रत्न संजय ने मदन कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच एडिशनल एसपी बमबम चौधरी से करवाई, जिसके बाद खुलासा हुआ कि उसने आय से अधिक संपत्ति उसने गलत तरीके से कमाई है।

इसको लेकर केहाट थाना में केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: राजा का फर्जी एनकाउंटर : 11 पुलिसवाले दोषी, सभी को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें: ड्यूटी के साथ सैलरी भी डोनेट के रहे हैं पुलिसवाले, सैल्यूट तो बनता है !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More