ऐसा कोई सगा नहीं जिनको नीतीश ने ठगा नहीं : उपेंद्र कुशवाहा
मोदी सरकार में जेडीयू के शामिल नहीं होने के नीतीश कुमार के फैसले के बाद राजनीकि गलियारों में कयासबाजी का दौर जारी है कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं।
इस बीच राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी मुखिया और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया है और भाजपा को चेताया है कि वह धोख नंबर 2 के लिए तैयार रहे।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार जनता के जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं। जनता और गठबंधन सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदत है। इसलिए बीजेपी को ‘धोखा नं 2’ के लिए तैयार रहना चाहिए। उनके बारे में कहा जाता है कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिनको नीतीश जी ने ठगा नहीं।”
जेडीयू की तरफ से कहा गया कि मोदी के दूसरे कार्यकाल में मोदी कैबिनेट में जेडीयू को एक सीट का प्रस्ताव मिला था। इस प्रस्ताव को जेडीयू ने अस्वीकार कर दिया। माना जा रहा है कि जेडीयू ज्यादा मंत्री पद मांग रही थी।
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी को नहीं मिली जगह
यह भी पढ़ें: महागठबंधन में शामिल होते हैं नीतीश तो ऐतराज नहीं : राबड़ी देवी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)