बड़ा हादसा : नाव पलटने से 22 लोग डूबे, अब तक 6 शव बरामद
बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शिकारगंज थाने के गोढिया में सिकरहना नदी में नाव पलट गई है। इस दर्दनाक हादसे में नाव पर सवार लगभग 22 से अधिक लोगों की नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी नाव पर सवार होकर पशु के लिए चारा लाने निकले थे। इसी दौरान हादसा हो गया और नाव सिकहरना नदी में पलट गई। अब तक 6 लोगों के शव बरामद हुए बाकी डूबे लोगों की ग्रामीण तलाश कर रहे है।
उधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
निकाले जा रहे शव-
शिकारगंज थाना अध्यक्ष के अनुसार अब तक एक बच्ची समेत 6 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया।देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं स्थानीय थाना व पदधिकारी पहुच कार्रवाई में जुटे है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी नाव सवार पशु चारा के लिए नदी के रास्ते गए थे । डूबे लोगों को निकालने में स्थानीय गोताखोर सहित प्रशासन जुटी हुई है। वहीं शिकारगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। बाकी की खोज जारी है।
यह भी पढ़ें: सरयू में नाव पलटने से 6 मरे, सीएम देंगे मुआवजा
यह भी पढ़ें: नाव पलटने से भयानक हादसा, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, 8 लापता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)