आ रहा है गुलाब तूफान : इन राज्यों में मचा सकता है भारी तबाही, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

0

कुछ महीनों पहले ‘यास’ तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी। वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और नया तूफान तैयार हो रहा है।

इस बार ये तूफान गुलाब बन कर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों को जलमग्न करने की तैयारी कर रहा है।

भारी बारिश के आसार-

बंगाल की खाड़ी से उठ रहा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ओडिशा और आंध्र प्रदेश की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

संभावना है कि इसका प्रभाव सबसे ज्यादा ओडिशा के गोपालपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच देखने को मिल सकता है।

इसके साथ ही बंगाल में भी भारी बारिश के आसार हैं। इन राज्यों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें-

cyclone nisarg

इन राज्यों के कई जिलों में अगले तीन दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, इसे लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।

अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी। बता दें कि इस तूफान का नाम ‘गुलाब’ पाकिस्तान ने रखा है।

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में मछुआरों को 25 से 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने को कहा गया है।

आज शाम हो सकता है गुलाब का लैंडफाल-

बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य से यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों से जाकर टकराएगा।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इसका लैंडफाल आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम में रविवार की शाम को हो सकता है।

NDRF की 18 टीमें ओडिशा और आंध्र प्रदेश-

Amphan ndrf

तूफान के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने अपनी 18 टीमें ओडिशा और आंध्र प्रदेश भेजी है।

दूसरी ओर बंगाल सरकार ने तूफान के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मचारियों की पांच अक्टूबर तक की छुट्टियां रद कर दी हैं।

‘यूनिफाइड कमांड सेंटर’-

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने ‘यूनिफाइड कमांड सेंटर’ नाम से कंट्रोल रूम खोला है।

कोलकाता पुलिस के तहत आने वाले सभी थानों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ की 15 टीमों को बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: UPSC : पिता ने तैयारी कराने के लिए बेच दिया था घर, बेटे ने IAS बन किया नाम रोशन

यह भी पढ़ें: UPSC टॉपर टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी, 2018 में मुस्लिम से शादी कर बटोरी थी सुर्खियां

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More