बिहार के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, विपक्ष पर कसा तंज- लालटेन का जमाना गईल…

pm modi bihar

बिहार के चुनावी रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा​ कि आपने इन्हें बहुत विश्वास के साथ सत्ता सौंपी थी लेकिन इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया।

विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘लालटेन का जमाना गईल…अब अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ रहा बिहार’। उन्होंने कहा कि इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले ये लोग हैं जिन्होंने अपने 15 साल के शासन में लगातार बिहार को लूटा। पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ रहा है।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जितने सर्वे हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है कि बिहार में फिर एक बार, NDA सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी का संकल्प : 19 लाख नौकरियां और 30 लाख पक्के मकान

यह भी पढ़ें: बिहार : कांग्रेस के घोषणा पत्र में पानी का अधिकार, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का वादा

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)