बिहार चुनाव : लालू के समधी को मिला नीतीश का साथ, JDU ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनिइटेड (जदयू) ने बुधवार को अपने सभी 115 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इसमें लालू-राबड़ी के समधी चंद्रिका राय को भी परसा से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि चंद्रिका राय की बेटी और तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज होकर चंद्रिका राय ने राजद छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया था। इसके अलावा राजद छोड़ जदयू में शामिल हुए फराज फातमी, महेश्वर यादव, दिलीप राय को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी को भी मिला टिकट-
मंजू वर्मा को नीतीश कुमार ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से टिकट देकर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि ये वहीं मंजू वर्मा है जो मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी है।
2018 में पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी मंजू वर्मा को जिन्हें पार्टी ने खुद निकाल दिया था। वर्मा उस वक्त नीतीश सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री थीं।
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सुनाई खरीखोटी, कहा- मजबूरी में साथ थे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]