Bihar Crime : शराब माफिया ने चेकिंग के दौरान चढायी कार, दारोगा की मौत
एक होमगार्ड भी गंभीर रूप से जख्मी, आरोपी फरार
Bihar Crime : बिहार में बेखौफ अपराधियों और बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर चल रहे हैं. बीते सोमवार को जेडीयू नेता पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमले के बाद मंगलवार को बेगूसराय से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इसमें शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों को ही अपना शिकार बनाया. इस हमले में एक दारोगा की जहां मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक होमगार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने दारोगा और होमगार्ड को कुचलते हुए फरार हो गए. इस घटना में दारोगा सड़क किनारे जा गिरा जहां सिर में पत्थर लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दारोगा के साथ रहे होमगार्ड को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
बताया गया कि शहीद नावकोठी थाना में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑल्टो कार में तस्कर शराब लेकर जा रहा है. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए रात में दारोगा औऱ होमगार्ड को गश्ती गाड़ी से भेजा गया. पुलिस ने रास्ते में गश्ती गाड़ी को छतौना बूढी गंडक नदी पुल के पास रोक वहां वाहनों की चेकिंग की शुरू कर दी. उसी दौरान तेज गति से आ रही ऑल्टो कार को पुलिस ने कार चालक को रोकने की कोशिश की. यह देख आल्टो कार के चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। उस दौरान एसआई खामस चौधरी कार के सामने थे. पकड़े जाने की डर से कार चालक उन्हें कुचलकर आगे निकल गया. इससे एसआई वहीं गिर गए, उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई. जब तक लोग कुछ करते लहूलुहान हुए एसआई ने वहीं दम तोड़ दिया.
Also Read : राम नगरी अयोध्या से तमिल मेहमान आज होंगे रूबरू
एसपी योगेंद्र कुमार ने दी ये जानकारी
वहीं इस घटना में एक युवा होमगार्ड को भी गंभीर चोट आय़ी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, एएसआई खामस चौधरी शराब माफिया को पकड़ने के दौरान शहीद हो गए हैं. उन्हें सड़क पर चेकिंग के दौरान ऑल्टो कार ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद डीएसपी ने ऑल्टो कार चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की. ऑल्टो कार में सवार तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.