बिहार में कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ ऐसा बोल गए, जिससे यह साफ हो गया है कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है।
पीएमसीएम में कार्यक्रम संपन्न कर लौटने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बिहार में कैबिनेट में विस्तार कब होगा? तो उन्होंने कहा कि जब लिस्ट आ जाएगा, तब विस्तार हो जाएगा।
बीजेपी की तरफ से ही फंसा पेच !-
बिहार सीएम नीतीश के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि पेच बीजेपी की तरफ से ही फंसा है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री खुद यह कह चुके हैं कि वो सरकार के गठन के बाद कभी मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी नहीं करते हैं।
लेकिन इस बार बीजेपी की ओर से मंत्रियों की लिस्ट अब तक नहीं आई है। इस वजह से देरी हो रही है।
सीएम नीतीश ने बीजेपी से की थी ये मांग-
हालांकि, बीते दिनों ये खबर आई थी कि बीजेपी ने जिन विधायकों की लिस्ट मंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के पास भेजी थी, उनमें कुछ नाम मुख्यमंत्री को पसंद नहीं थे।
ऐसे में उन्होंने बीजेपी से उन नामों को बदलने की मांग की थी। सूत्रों की मानें तो इन नामों में नीतीश मिश्रा और सम्राट चौधरी का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: बिहार : कुशवाहा और नीतीश की मुलाकात के बाद नए सियासी समीकरण के कयास
यह भी पढ़ें: बिहार में नया फरमान, सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]