बिहार:रेप से बचकर भागी दलित नाबालिग को पुलिस की सुरक्षा के बीच मारी गयी गोली

0

एजेंसियां

रेप के मामलों पर ज्यों ज्यों विरोध बढ़ रहा है, घटनाएं उतनी ही बढ़ती जा रही हैं।

रोहतास में दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपियों से बचकर भागी एक दलित नाबालिग को गोली मार दी गई। मामला बिहार के रोहतास जिले में राजपुर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले एक गांव का है। पीड़िता को कथित रूप से उन चार युवकों के साथियों ने गोली मारी थी जिन्होंने रविवार को उसका रेप करने की कोशिश की थी। हैरानी वाली बात यह है कि पीड़िता को पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी, बावजूद इसके घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था

स्थानीय पुलिस ने बताया, ‘रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्होंने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की थी। घायल युवती को जमुहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नाबालिग को वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल की मौजूदगी के बावजूद भी गोली मार दी गई। इससे बिहार में एक बार फिर महिला सुरक्षा की बहस तेज हो गई है।

गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया आरोपी का घर

रविवार को नाबालिग के साथ गैंगरेप की कोशिश के बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने अगले दिन एक आरोपी का घर जला दिया था। पीड़िता के पिता ने तीन लोगों का नाम लिया, हालांकि गोली मारने की घटना पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

गांव में फैला तनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवकों द्वारा रेप के प्रयास से पूरे गांव में तनाव फैल गया। विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपियों के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। रोहतास के एसपी सत्यवीर सूचना पाकर गांव पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कहा, ‘सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उसी दिन नाबालिग की मेडिकल जांच भी हुई थी। धारा 164 सीआरपीसी के तहत पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज कर लिया गया है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More