सुशांत की मौत पर फर्जी टेसुआ बहाने वाले पोल खुलने से परेशान…
अभिनेता और सांसद रविकिशन तथा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के बीच बॉलीवुड में ड्रग माफिया को लेकर शुरू हुए विवाद में अब बिहार भााजपा भी कूद गई है।
बिहार भाजपा ने कहा कि बॉलीवुड में सक्रिय बाबा-बेबी, मूवी माफिया, ड्रग माफिया और अंडरवर्ल्ड की पोल खुलने से सभी ‘मठाधीश’ परेशान हैं।
बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने बुधवार को कहा कि सुशांत की मौत पर चुप्पी साधने वाले और ‘फर्जी टेसुआ’ बहाने वाले भी अब बोल रहे हैं।
निखिल आनंद ने अभिनेत्री जया बच्चन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “जया बच्चन को भी बॉलीवुड की थाली में छेद होने से तकलीफ है।”
उन्होंने कहा, “आखिर जया बच्चन जी बॉलीवुड के खोखलेपन पर पर्देदारी क्यों करना चाहती हैं? वे उन लोगों के खिलाफ भी सदन में बोलें जो इस देश में रहते-खाते हैं और दूसरे का गुणगान करते हैं।”
भाजपा नेता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कांग्रेस की दोहरी नीति ‘एक्सपोज’ हो चुकी है।
उन्होंने कहा, “सुशांत और कंगना के मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता घटिया बयानबाजी पर उतर आए हैं। सुशांत मामले में अधीर रंजन चौधरी के घटिया बयान पर कांग्रेस, राजद को अपना स्टैंड साफ कर बताए कि क्या अधीर रंजन चौधरी के बयान से सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और तेजस्वी सहमत हैं?”
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की छवि बिगाड़ने वालों पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- जिस थाली में खाते हैं…
यह भी पढ़ें: लोकसभा में गूंजा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा, रवि किशन बोले- फिल्म इंडस्ट्री चपेट में…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]