बिहार चुनाव में हुई पीएम मोदी की एंट्री, NDA के लिए करेंगे 12 चुनावी रैली

0

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम में होगी।

भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में 12 रैली करेंगे, जिसकी स्वीकृति उन्होंने दे दी है।

उन्होंने कहा कि ये सभी रैलियां राजग की होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे।

ऐसा है पीएम मोदी का शिड्यूल-

Prime Minister Narendra Modi

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम से प्रारंभ होगी। इसी दिन वे गया व भागलपुर में अलग-अलग चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आएंगे। उस दिन प्रधानमंत्री दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगें।

इसके बाद प्रधानमंत्री एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में तथा तीन नवंबर को पंश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

तीन चरणों में होंगे चुनाव-

bihar election 2020

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।

पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा।

इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार के कोरोना संक्रमित मंत्री कपिल देव कामत का निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2020 : पत्रकार रवीश कुमार के भाई को कांग्रेस ने इस सीट से दिया टिकट, विवादों से रहा नाता

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More