किशोरी का अंडाणु बेचने के मामले में बिहार का आरोपित गिरफ्तार

कृत्रिम गर्भाधान के मामले में पुलिस ने बढाया जांच का दायरा, कार्रवाई जारी

0

कृत्रिम गर्भाधान के काले कारोबार के लिए नाबालिग का अंडाणु बेचने के मामले में वाराणसी के महिला थाने की पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को महिला थाने की पुलिस ने पांचवें आरोपित अशीष कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरोह के आरोपितों से पूछताछ और तथ्‍य जुटानेके बाद यह कार्रवाई की गई है.

आधार कार्ड में फोटो, नाम व पता बदलने का करता था काम गिरफ्तार आरोपितआशीष कुमार बिहार के कैमूर सोनहन का निवासी है. वह कंप्‍यूटर के जरिए आधार कार्ड में नाम, पता व फोटो बदलकर दस्‍तावेज तैयार करता था. काशी जोनके डीसीपी आरएस गौतम के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित आशीष आइवीएफ सेंटर से जुडा है. उसके संबंध एक दिन पूर्व गिरफ्तार आरोपित अनीता से हैं.

also read :  छठ महापर्व पर घाट सजे, सीएम योगी हो सकते हैं शामिल…

डॉक्‍टर व स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर भी कसेगा शिकंजा

डीसीपी ने बताया कि इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब फर्टिलि‍टी व आईवीएफ सेंटर के डाक्‍टर व स्‍वास्‍थकर्मियों पर भी शिकंजा कसेगी. तफ्तीश में तथ्‍य तलाशें जा रहे हैं. बता दें कि महिला थाने की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसकी बेटी के अंडाणु 30 हजार रुपये में बेचने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में यह पता चला कि अंडाणु बेचने के गिरोह में शहर का एक फर्टिलिटी व इन विट्रो फर्टिलाइजेशन सेंटर शामिल है. गिरोह के सदस्‍यों से पूछताछ के बाद डाक्‍टर, एनेस्‍थेटिस्‍ट, प्रयोगशाला सहायक समेत दूसरे कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More