Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी का कारनामा, राकेश बापत संग शेयर किया बेड

rakesh shamita

बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है। जिसकी वजह से ये शो चर्चाओं में बना रहता है। हाल ही में एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बिग बॉस में इस समय हर जोड़ी रोमांस करते नजर आ रही है। 6 हफ़्तों के इस शो में अब सिर्फ चार जोड़िया और दिव्या अग्रवाल बची हैं। दिव्या के पास फिलहाल कोई पार्टनर नहीं है। वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी है। दोनों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब दोनों काफी करीब आ चुके हैं। राकेश बापट की तरह ही शमिता शेट्टी भी अब खुलकर दोनों के रिश्ते पर बात कर रही है।

शमिता ने साँझा किया बेड:

बीते एपिसोड में सनी लियोनी घर में आई थीं। सनी लियोनी के जाते के साथ ही शमिता शेट्टी और राकेश को साथ में बेड साँझा किये देखा गया। राकेश बापट ने शमिता का हाथ पकड़ के बातें करते वक्त काफी भावुक हो गये। वो कहने लगे कि आज ही के दिन उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया था। शमिता ने इस बात पर पूछा कि क्या ये पॉजिटिव बदलाव था, जिस पर राकेश ने कहा कि पूरी तरह से पॉजिटिव बदलाव नहीं था। फिर भी इस फैसले ने उन पर बहुत असर डाला। शमिता ने कहा कि अगर वो इस मामले पर और बात करना चाहते हैं तो वो घर से बाहर जाने के बाद इस विषय पर एक बार बात कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CTNPieAlWcG/

 

शमिता ने दी सफाई:

राकेश को परेशान देखकर शमिता शेट्टी ने कहा कि वो उनके बगल सोना चाहती हैं।  मजाक करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी कह दिया कि वो उनके सेक्शन पर अंगूठा न रखें। सोने की बात पर शमिता शेट्टी ने सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ इसलिए राकेश के साथ सोना चाहती हैं क्योंकि वो आज उदास हैं। इस बात को सुनने के बाद राकेश बापट कहते है कि ‘अगर ऐसा है तो मैं चाहूंगा कि  मैं रोज उदास रहूं’।

शमिता चाहती है राकेश का साथ:

शमिता ने भी अपने एहसास को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय से ऐसा कुछ महसूस नहीं किया। राकेश बापट के साथ अपने तालमेल पर बात करते हुए शमिता ने कहा किसी के साथ जिंदगी गुजारना कोई मजाक नहीं है। मै चढ़ते प्यार के खुमार महसूस को करना चाहती हूँ।

 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर सुर्खियों में आए चांद नवाब, नीलाम होगा ‘ईद रिपोर्टिंग’ वाला वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)