एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. नॉएडा पुलिस ने ’बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एल्विश यादव को विषैले सांपों के जहर की तस्करी में मामले में पूंछताछ के लिए बुलाया गया था.
Also Read : Lok Sabha Elections से पहले विपक्षी दलों को लगा करारा झटका
गिरफ्तारी के बाद नोएडा हास्पिटल में कराया मेडिकल चेकअप
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब यादव की मुश्किलें बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं. गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव का नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप करवाया गया. क्योंकि किसी अपराधिक मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पहले उसका मेडिकल चेकअप कराना जरूरी होता है. डीसीपी सेंट्रल जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि वादी की तहरीर पर राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव व अन्य के विरूद्ध थाना सेक्टर 49, नोएडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ. इसकी विवेचना थाना सेक्टर 20 द्वारा की जा रही है. विवेचना के दौरान स्नैक बेनम का प्रयोग पार्टियों में किये जाने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुए. इसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई. साक्ष्य के आधार पर आरोपित एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आज पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर उक्त अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुए न्यायालय के समक्ष एल्विश को पेश किया गया.
सागर ठाकुर के साथ आए थे चर्चा में
गौरतलब है कि हाल ही में एल्विश यादव सागर ठाकुर के साथ मारपीट के मामले में चर्चा में आए थे.सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें वह मैक्सटर्न को पीटते दिख रहे थे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मैक्सटर्न ने एल्विश पर जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे.
भाईचारा दिखाने को साझा की थी तस्वीर
बता दें कि जल्द ही एल्विश यादव ने मैक्सटर्न के साथ एक तस्वीर साझा की थी. इसमें दोनों के बीच भाईचारा देखने को मिला था. इतना ही नहीं एल्विश ने फोटो कैप्शन में लिखा था- भाईचारा ऑन टॉप.इसके बाद यह साफ़ हो गया था कि दोनों के बीच दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है.
सूरजपुर कोर्ट में एल्विश की हुई पेशी
जानकारी के मुताबिक एल्विश को सूरजपुर कोर्ट में पेश गया. पुलिस ने एल्विश यादव को 2 नवम्बर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान 9 सांप बरामद हुए थे. इनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था. पूछताछ में आरोपितों ने उस वक्त बताया था की सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टी में किया जाता है. FIR में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया था. मामला सामने आने के बाद एल्विश ने इंस्टा पर सफाई देने का एक वीडियो शेयर किया. इसमें कहाकि मैं सुबह उठा और देखा कि ख़बरें चल रही थी कि एल्विश नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल है.