Bigg Boss 17 : विकी जैन ने सारेआम अंकिता लोखंडे को जड़ा थप्पड़

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 :  बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विकी जैन को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. शो के दौरान अंकिता के पति विकी जैन ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद फैंस ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है. विकी के इस बर्ताव से कहीं न कहीं यह साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया पर जितना खूबसूरत इनका रिश्ता दिखाया जाता है, उतना यह है नहीं .

दरअसल, इन दिनों शो के दौरान इन दोनों की जिंदगी के कई सारे मुद्दों को लेकर मतभेद देखने को मिले हैं. इस घटना के बाद सितारों के बीच गंदी झड़प देखने को मिली है. अभी हाल के ही एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से अंकिता और विकी का रिश्ता चर्चा में आ गया है.

अंकिता पर विकी ने उठाया हाथ

बीते कुछ दिनों पहले एक एपिसोड के दौरान अंकिता लोखंडे और विकी जैन के साथ अभिषेक कुमार और अरूण माशेट्टी की जबर्दस्त फाइट देखने को मिली थी. लड़ाई के दौरान ये सदस्य एक मकान में होते हैं और अभिषेक कुमार यहां विकी से बहस कर रहा होता है.

इसमें अपनी बात कहते हुए अंकिता लोखंडे कुछ बोलती है, तो पहले तो विकी उन्हें चुप रहने को कहते हैं, लेकिन जब वह उनकी बात न मानकर फिर कुछ बोलने वाली होती है तो, विकी अंकिता पर हाथ उठाते हैं. साथ ही कंबल से निकलकर अभिषेक को किनारे ले जाने लगते हैं.

 

अचानक से विकी का अंकिता पर हाथ उठाना दर्शकों को ही नहीं बल्कि अंकिता को भी काफी शॉक्ड कर जाता है. इस हरकत पर अभिषेक कुमार और अरूण माशेट्टी भी बुरी तरह से चौंक जाते हैं.इसके बाद लड़ाई का मुद्दा छोड़ अभिषेक और अरूम विकी को पत्नी के ऊपर हाथ उठाने को लेकर टारगेट करना शुरू कर देते हैं. इन दिनों एंटरटेंमेट न्यूज की दुनिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read : Year Ender 2023: इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च किये गए ये सेलिब्रेटी

विकी पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

इस घटना के बाद अंकिता लोखंडे ने अपने पति की छवि बचाने की कोशिश की, जो कई लोगों का दिल जीत ले गई और वे उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं. दूसरी ओर विक्की जैन पर बहुत से इंटरनेट यूजर्स क्रोधित हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, “सभी लोग विक्की जैन के यहां एक्सप्रेशन देखें और फिर अंकिता लोखंडे के”.वहीं एक और यूजर ने कहा है कि, ‘विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाया, जो शर्मनाक है. विक्की अपनी ही पत्नी की इज्जत नहीं कर सकता. वह उन्हें नेशनल टीवी पर चांटा मारने वाला था. वो घर पर क्या करता होगा.’