भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान – जानिए किसे बताया आरोपी

0

बीते महीनों से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह पर भारतीय पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मामला सुर्खियों में है. एक बार फिर बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो अब सुर्खियों में है. मीडिया के सवालों पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का शिकार हो गया हूं.

काफी सोच समझकर बोले बृजभूषण शरण सिंह …

दिल्ली पहुंचे बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आप एक सोची समझी साजिश के शिकार हो गए हैं तो इस मसले पर कुछ पलो तक सोच कर जवाब देते हुए कहा की – “मैं कांग्रेस पार्टी की साजिश का शिकार हो चुका हूं. अभी मुझ पर लगे इन आरोपों पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, सही वक्त आने पर विस्तार से बोलूंगा। ” इस दौरान वो मुस्कुराते हुए अपने काफिले से उतरकर अपने आवास की ओर चले गए.

जल्द दायर किया जाएगा चार्जसीट…

दुनिया के बड़े मंच पर भारत का नाम रोशन कर चुके साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सहित अन्य भारतीय पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यौन शोषण आरोपों को लेकर हफ्तों तक तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था और इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान नई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया और यह मामला काफी हाईप्रोफाइल हो गया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा एक एसआईटी टीम गठित कर इस मामले की तफ्तीश की जा रही है. और मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द इस मामले पर चार्जशीट दायर की जाएगी. इस दौरान भारतीय पहलवानों से मिलने देश के कई नामचीन हस्तियां भी जंतर-मंतर पर पहुंचे.

दूसरे राज्यों से लेकर विदेश तक की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस…

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोप मामले में दिल्ली पुलिस की टीम लगातार तफ्तीश कर रही है.इस मामले में जांच के लिए सबूत जुटाने को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम हरियाणा पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों का भी दौरा कर चुकी है और दर्जनों लोगों का बयान भी इस मामले पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा इन सबूतों को ईकट्ठा करने को लेकर दिल्ली पुलिस को अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह आरोप कई सालों पुराने मामलो से भी जुड़ा है. इस आधार पर पुराने फोटोज वीडियो फुटेज और आरोपों के आधार पर दस्तावेजों को इकट्ठा करना एक बड़ी चुनौती है. इसके अलावा यह मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से दिल्ली पुलिस पर देश के विपक्षीय पार्टी के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग संस्थाओं का भी दबाव काफी अधिक है.

इसके अलावा इस मामले से जुड़े जांच प्रक्रिया में एक और बड़ी चुनौती है कि एक पीड़िता ने अपने साथ विदेश में यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों की शिकायत की है जिसके अनुसार इस मामले में तफ्तीश का दायरा इंडोनेशिया बुलगारीया मंगोलिया कजाकिस्तान में हुए अलग-अलग कुश्ती टूर्नामेंट से संबंधित जानकारियों को भी खंगाला जा रहा है और इससे जुड़े अधिकारियों के बयानों को भी दर्ज किया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले पर सच्चाई देश और दुनिया के सामने कब तक सामने आती है.

Also Read: आज शाम को टकराएगा बिपरजॉय, गृह मंत्री ने तेलंगाना दौरा किया रद्द…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More