हमास कमांडर का बड़ा खुलासा, बताया अटैक के पीछे का मकसद …

0

इजरायल और हमास के बीच तकरीबन महीने भर से जारी जंग में इजरायल के सैनिक समेत हजारों नागरिक अपनी जान गंवा बैठे है, इसके बाद भी अभी भी यह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, जब से यह युद्ध शुरू हुआ है तब से खबरों में हमास द्वारा इस युद्ध को शुरू करने की कई सारी वजहें बतायी जा रही है. लेकिन इसी बीच हमास के एक कमांडर ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. इसमें कमांडर ने खुलासा करते हुए कहा है कि, ”इस हमले में नागरिको मारने का प्लान नहीं था.”

आपको बता दें कि, इंटरव्यू देने वाला यह हमास का मिलिट्री कमांडर 400 हमास लड़ाकों की एक बटालियन का प्रमुख है, इजरायल अटैक मिशन में इसका कोडनेम अबू मोहम्मद है, वह बताता है कि, ”वो इजरायल हमले में की योजना में शामिल था, इजरायल पर हमले के बाद इजरायली सैनिकों को मारना था या उन्हें बंधक बनाना था, लेकिन हमास के लीडरशिप ने अंतिम समय में प्लान बदल दिया.हमारा प्लान आम नागरिकों को अगवा करना नहीं था, बल्कि सैनिकों को बंधक बनाना था. हम सैनिकों के बदल इजरायल के जेल में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा कराना चाहते थे.”

इस वजह से अपने आकाओं पर को कही खरी-खोटी

हमास कमांडर ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार पर भड़कते हुए कहा कि,” वो स्ट्रीट फाइटर की तरह काम करना चाहते हैं. गाजा पर लगातार इजरायली हमलों पर कमांडर ने कहा, “जो लोग कह रहे थे कि ‘जो मन है करो’ वह तो गाजा में नहीं हैं और न ही वे लोग इजरायल के बदले को झेल रहे हैं.” कमांडर बोला, “हम अपनी आवाज दुनिया के सामने उठाना चाहते हैं. गाजा पर बमबारी हो रही है और ये हमारे लीडरशिप की वजह से हो रहा है.”

also read : ….तो अब विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न ? 

भूखों मर रहे है हमास लड़ाके

वही इसके आगे बताते हुए हमास कमांडर ने बताया है कि, युद्ध की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हु्ए अब हमास के आकाओं ने हमास कमांडरों से संपर्क खत्म कर लिया है. ऐसे में अब हमास के लड़ाकों के पास ने खाना खत्म हो गया है, बचा है तो बस खजूर और जैतून का तेल जिसके सहारे वे दिन गुजर रहे है, लेकिन ऐसा कब तक ही चल पाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More