कानपुर IIT छात्रा रेप केस में आरोपी एसीपी मोहसिन बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
आईआईटी कानपुर की छात्रा के यौन शोषण मामले में फंसे एसीपी मोहसिन खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है, कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई और विवेचना पर भी रोक लगा दी है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डबल बेंच में की गयी थी. एसीपी मोहसिन खान ने पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने एफआईआर को रद्द करने का आदेश नहीं दिया है.
कोर्ट के जस्टिस सांगवान और जस्टिस इदरीसी ने एसीपी मोहसिन खान को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, कोर्ट ने मुकदमे में आगे की कार्रवाई और विवेचना पर भी रोक लगा दी. वही बचाव पक्ष के वकील इमरानउल्ला खां ने एसीपी का पक्ष रखा, जबकि अभियोजन पक्ष ने भी अपनी दलीलें दीं. इसके बाद कोर्ट ने उपरोक्त आदेश पारित किया.
पीड़िता का बयान दर्ज
17 दिसंबर, सोमवार को इस मामले में पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया था, जिसमें उसने अपनी एफआईआर और पुलिस को दिए गए बयान में लगाए गए आरोपों को दोहराया था. बयान रिकॉर्ड होने के बाद एसआईटी की अध्यक्ष और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने करीब 15 पन्नों का पीड़िता का बयान कोर्ट में पढ़ा.
सीसीटीवी में मोहसिन की पहचान
छात्रा के बयान पर कायम रहने के बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. आईआईटी के हॉस्टल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज में मोहसिन खान नजर आए हैं, और कुछ फुटेज में दोनों को साथ में भी देखा गया है. इसके अलावा, आईआईटी के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर मोहसिन के परिसर में प्रवेश और बाहर निकलने के सबूत भी मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ कर्मचारियों के बयान बाकी हैं, और साक्ष्य जुटाने के लिए उन स्थानों पर भी जांच की जाएगी, जहां मोहसिन और छात्रा का आना-जाना था.
Also Read: कानपुर में सनसनी: ACP पर IIT छात्रा से रेप का आरोप, मामले जांच में जुटी SIT
क्या था मामला?
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि, एसीपी मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद में जब छात्रा को पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं, तो उन्होंने सफाई दी कि उनका उनकी पत्नी के साथ रिश्ता ठीक नहीं है और वे तलाक लेने की प्रक्रिया में हैं. जब छात्रा ने विवाह के लिए दबाव डाला, तो मोहसिन ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. छात्रा ने इस बारे में अपने शिक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अंततः उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
वहीं मोहसिन खान ने छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा गया था कि, छात्रा मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि वह कानपुर में केवल पढ़ाई कर रहे हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.