किसानों के लिए बड़ा मौका,आधी कीमत में खरीद सकते है कृषि यंत्र, करना होगा ये काम

0

देश में खेती-किसानी को आसान बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसको लेकर सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं भी लॉन्च की जा रही है. इसी कड़ी में कृषकों के लिए अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया. हरियाणा सरकार ने 55 से अधिक खेती की मशीनों पर सब्सिडी देने मे फैसला लिया. हरियाणा सरकार इन मशीनों पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी देगी जिससे इनका दाम आधा हो जाएगा.

सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में 1500 रुपए से लेकर 25 लाख तक कि मशीनों में 50 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है. नई टेक्नोलॉजी की आधुनिक कृषि मशीनों को सब्सिडी देने के लिए हरियाणा सरकार ने 13 कंपनियों को चुना है. किसान इन 13 कंपनियों में से किसी से भी ये मशीनें खरीद सकते हैं. इस पर सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देगी.

Also Read1991 पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ मामला, 10 सिखों की हत्या के लिए 43 पुलिसकर्मी को ठहराया दोषी, जानें पूरा मामला

यहां करे आवेदन…

हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी विभाग के सहयोग से बागवानी में मशीनों व उपकरणों के लिए विशेष अनुदान योजना 55 से अधिक मशीनों और उपकरणों पर 50% तक अनुदान दे र रही है. 1500 से 25 लाख रुपये तक की मशीनों हेतु 13 कंपनियां मनोनीत हुई. किसान भाई सब्सिडी पर इन मशीनों के पंजीकरण हेतु https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx यहां आवेदव करे

Also Read:  Video: पुलिस थाने में अपनी हत्या की FIR दर्ज करवाने पहुंचीं ‘मृत’ TV एक्ट्रेस, कहा- ये मानसिक उत्पीड़न है

बता दें कि इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस टोल फ्री नंबर में कॉल करने पर किसानों को योजना से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी. किसान अगर योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो वो टोल फ्री नंबर (1800-180-2021) पर कॉल के योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

केंद्र सरकार भी करेगी मदद…

केंद्र सरकार भी FARMS- Farm Machinery Solutions App के जरिए किसानों की मदद करती है. इस ऐप में किसान किस खेती की मशीनों पर किसान कितनी सब्सिडी मिल रही है ये पता लगा सकते हैं. इसके अलावा उस यंत्र का रजिस्ट्रेशन कर नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर विजिट कर अनुदानित कीमत पर उसे खरीद सकते हैं. इसके आलावा किराए पर भी कृषि यंत्र ले सकते हैं.

Also Read: Gold Price Today : लगातार तीन दिन से सस्ता हो रहा सोना-चांदी, जानें मौजूदा रेट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More