कांग्रेस पार्टी पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, भेजी 1,700 करोड़ रुपये की रिकवरी नोटिस

0

इनकम टैक्स (IT) की ओर से कांग्रेस को एक बड़ा झटका मिला है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1,700 करोड़ रुपये की रिकवरी नोटिस भेजी है. कांग्रेस को यह नोटिस दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा टैक्स नोटिस को चुनौती देने वाली पार्टी की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक ताजा नोटिस असेसमेंट इयर 2017-18 से 2020-21 के लिए है. इसमें जुर्माना और ब्याज दोनों शामिल है. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं.

Also Read : 1 हफ्ता हुआ केजरीवाल को गिरफ्तारी हुए, नहीं दिखे राघव चड्ढा

किसी की हिम्मत नहीं होगी- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां ईमानदारी से अपना काम नहीं कर रही हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहाकि सरकारी एजेंसियां अपना काम ईमानदारी से करें तो लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा. इसलिए गलत करने वालों को सोचना चाहिए कि कभी न कभी बीजेपी की सरकार बदलेगी. कांग्रेस सांसद ने कहाकि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी.ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, उन्होंने कहा कि उनकी गारंटी है कि फिर कोई भी ऐसा नहीं कर पाएगा.

‘कर आतंकवाद’ के जरिए विपक्ष पर हमला- जयराम रमेश

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ‘कर आतंकवाद’ के जरिये विपक्ष पर हमला किया जा रहा है. वहीं, अजय माकन ने आरोप लगाया कि जिन मापदंडों के आधार पर कांग्रेस को जुर्माने के नोटिस दी गई है, उसी आधार पर भारतीय जनता पार्टी पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कटाक्ष किया कि 23 लोगों के 14 लाख रुपए का ब्यौरा नहीं होने के आधार पर कांग्रेस से जबरन 135 करोड़ वसूले और एक महीने से ज्यादा पार्टी के खाते जब्त रहे. मगर भाजपा के मामले में आयकर विभाग आंख पर पट्टी बांध कर बैठा है.

फंड की कमी से जूझ रही है कांग्रेस

भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. वहीं देश की पुरानी पार्टियों में से एक कांग्रेस पैसों की कमी की समस्याओं से जूझ रही है. आयकर विभाग के नए कदम को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी को इस मामले में हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. अब पार्टी सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More