प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बड़ा सेंध, सेल्फी लेने के लिए घर में घुसे लोग
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पिछले सप्ताह उस वक्त सेंध लगी जब कुछ अज्ञात लोग कथित रूप से सेल्फी लेने के लिए उनके आवास में दाखिल हो गए।
कुछ सूत्रों ने बताया कि यह मामला सीआरपीएफ के समक्ष उठाया गया है।
सीआरपीएफ से शिकायत की गई
प्रियंका गांधी वाड्रा के घर अज्ञात लोगों के घुसने के मामले में सीआरपीएफ से शिकायत की गई है।
प्रियंका को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है जिसमें सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी होते हैं
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी हटा ली।
अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है जिसमें सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा संभालते हैं।
सरकार को बताना चाहिए
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता अमी याग्निक ने कहा कि अगर यह सत्य है तो सरकार को बताना चाहिए कि एसपीजी हटाए जाने के बाद क्या हो रहा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास में एक सप्ताह पहले अज्ञात लोग घुस आए और सेल्फी लेने की जिद की
इस संबंध में सीआरपीएफ से शिकायत दर्ज की गई है जिसके पास प्रियंका के सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
यह घटना तब हुई है जब हाल ही में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है।
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद से कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर है।
बिना अनुमति अपॉइंटमेंट घुसे घर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया, ‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला सामने आया है, एक सप्ताह पहले अज्ञात लोग उनके आवास में दाखिल हुए, बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के उन्होंने सेल्फी खींचने की मांग की।
इस संबंध में सीआरपीएफ के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। जांच जारी है।’