IAS रहे अभिषेक सिंह को बड़ा झटका, जौनपुर से लड़ेंगे कृपाशंकर सिंह
UP: भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने उत्तर प्रदेश में अपने 51 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. BJP की इस सूची में जौनपुर ( JAUNPUR ) से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है. इससे प्रदेश में बहुचर्चित IAS रहे अभिषेक सिंह ( ABHISHEK SINGH ) को बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि भाजपा ने अभिषेक सिंह को टिकट नहीं दिया है उनकी जगह कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है.
जानें कौन है कृपाशंकर सिंह
बता दें कि कृपाशंकर सिंह भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार है. कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री रह चुके है. जौनपुर जिले के सहोदरपुर ग्राम सभा के सामान्य किसान परिवार में जन्मे कृपा शंकर सिंह ने 21 साल की उम्र में मुंबई की ओर रुख किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
1977 से की थी राजनीति की शुरुआत
बताया जा रहा है कि कृपाशंकर सिंह ने 1977 में कांग्रेस से जुड़कर राजनीति की शुरुआत की थी. काफी समय से कांग्रेस में राजनीति करने के बाद वह जम्मू- कश्मीर से धारा – 370 हटने के फैसले से प्रभावित होकर कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे.
महाराष्ट्र राजनीति में रहे सियासी चेहरा
बता दें कि कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रभावी चेहरा रहे हैं. इतना ही नहीं वह महाराष्ट्र विधानसभा में चार बार और विधान परिषद में एक बार प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. यहां तक की वह 2004 से 2009 तक महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं.
UP News: कौशाम्बी में करंट लगने से तीन की मौत
किसान परिवार से रखते हैं ताल्लुख
कृपाशंकर सिंह किसान परिवार से ताल्लुख रखते हैं. उनका जन्म 31 जुलाई 1950 में हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही जय हिंद इंटर कॉलेज से हुई. कृपा शंकर सिंह रोजी-रोटी की तलाश में 1971 में गांव छोड़कर मुंबई चले गए थे.
अटकलों पर लगा विराम
गौरतलब है कि प्रदेश के बहुचर्चित IAS अभिषेक सिंह जौनपुर की राजनीति में काफी सक्रिय थे. वह राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से जिले के लोगों को राम मंदिर के दर्शन भी करा रहे थे और क्षेत्र में प्रतियोगिता कराकर स्कूटी भी बांट रहे थे, जिससे वह सुर्खियों में भी लगातार बने हुए थे. माना यही जा रहा था कि अभिषेक सिंह सियासत की पारी खेलना चाह रहे हैं लेकिन BJP ने कृपाशंकर सिंह को टिकट देकर अटकलों पर विराम लगा दिया है