Mahadev Betting App Case में बड़ा एक्शन, दुबई में एप का फाउंडर गिरफ्तार

0

Mahadev Betting App Case  : महादेव सट्टेबाजी एप मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दुबई पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुबई पुलिस ने ये कार्यवाई ईडी की अपील पर इंटरपोल द्वारा जारी किये गए रेड नोटिस के आधार पर किया है. ईडी के अधिकारी उस भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

आपको बता दें कि, रवि के खिलाफ भारत के छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस जांच कर रही है. जबकि महादेव सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की ED जांच कर रही है. रवि महादेव एप मामले में मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर का सहयोगी है, जो महादेव बुक एप नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाता है और सट्टेबाजी करता है. भारत में इसे प्रतिबंधित किया गया है. इसे छत्तीसगढ़ निवासी चंद्राकर और उसका सहयोगी रवि उप्पल दुबई में चलाता है, दोनों के खिलाफ आउटलुक सर्कुलर जारी किया गया.

गैंग में दाऊद के शामिल होने का है शक

रवि और सौरभ चंद्राकर पहले रायपुर में एक जूस सेंटर चलाते थे, इसके बाद वे सट्टेबाजी के धंधे में शामिल हो गए. वर्तमान समय में सौरभ और रवि के पास करोड़ों की संपत्ति होने का शक है, इसके साथ ही एक बडी रकम दुबई भेजने का भी संदेह किया जा रह है. इसके अलावा जांच एजेंसी का शक है कि, इतने बड़े पैमाने पर महादेव बुक एप के दुबई से संचालन में दाऊद इब्राहिम का हाथ होना तय है.

इसके साथ ही ईडी की जांच में सामने आया है कि, महादेव एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जो बुक पोकर, कार्ड, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और अन्य लाइव गेमों पर सट्टेबाजी करता है, इस एप में तीन पत्ती और पोकर जैसे कई कार्ड गेम भी खेल सकते हैं. ड्रैगन टाइगर भी आपको कार्ड सहित वर्चुअल क्रिकेट गेम और भारत में होने वाले चुनावों पर दांव लगाने की सुविधा देता है.

Also Read : राम काज किन्हें बिना मोहि कहाँ विश्राम! – शंभूनाथ शुक्ल

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम पर लगे ये आरोप

इसके साथ ही महादेव एप मामले में एक और बड़ा नाम शामिल हो रहा है वो है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश सिंह बघेल का है, जिनपर इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगे है. मामले की जांच कर रही ईडी को पड़ताल में 2 नवंबर को पता चला है कि, 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महादेव एप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ में बड़ी नगदी रकम पहुंचायी थी.

ED ने ट्राइटन होटल और दूसरे स्थान पर जांच थी, जिसमें ED को जांच में 5 करोड़ रुपये बरामद हुए. ईडी ने इस दौरान असीम दास को हिरासत में लिया था. असीम दास ने पुलिस के आगे कबूलते हुए कहा कि, महादेव एप प्रमोटरों ने पकड़ी गई रकम को छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनावों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को दी थी. इसके अलावा ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों को भी पता लगाया है, जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More