गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ रोकने में नाकाम BSF चीफ और डिप्टी चीफ को हटाया
गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ चौंकाने वाली बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पदों से हटा दिया है. डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को उनके पदों से हटाकर उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है.
मूल कैडर में वापस भेजे गए
डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल को उनके केरल कैडर में वापस भेज दिया गया है. अग्रवाल ने बीएसएफ के डीजी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और सीमा सुरक्षा बल की कार्यक्षमता को मजबूत किया. हालांकि, गृह मंत्रालय के आदेश के तहत उन्हें अब उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया है.
स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी गृह मंत्रालय के आदेश के तहत उनके मूल कैडर ओडिशा वापस भेज दिया गया है. खुरानिया ने बीएसएफ में विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं और सीमा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अपना योगदान दिया है. लेकिन अब उन्हें भी उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया है.
Also Read: टेलीकॉम कंपनियों की बड़ी टेंशन! BSNL ने की देश में 5G सेवा की शुरूआत….
जम्मू कश्मीर में पिछले 1 साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ डीजी बीएसएफ और स्पेशल डीजी बीएसएफ को हटाने की मुख्य वजह है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भारत सरकार का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन है जिसमें वरिष्ठतम अधिकारियों पर गाज गिरी है. पिछले 1 महीने में इन दोनों अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा किया था और अहम बैठकों में हिस्सा लिया था. इसके अलावा पंजाब सेक्टर से लगातार हो रही आतंकी घुसपैठ को प्रभावशाली ढंग से ना काबू पाना भी इस एक्शन की बड़ी वजह है.