बड़ा हादसाः नेपाल की त्रिशूली नदी में बही दो बसें, 7 भारतीयों की मौत..
भारत के पड़ोसी देश नेपाल से शुक्रवार को तड़के भयंकर हादसा होने की खबर सामने आई है. आज सुबह तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आने से दो बसें त्रिशूली नदी में बह गई. इस हादसे में सात भारतीयों समेत कुल 62 यात्री लापता हो गए हैं. हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है. अब तक, इस हादसे से सिर्फ तीन लोग ही जिंदा बचे हैं. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 10 भारतीय सवार थे.
सड़क बंद ,यातायात रहा जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिशूली नदी में गिरी दोनों बसों में सवार सात भारतीय मारे गए हैं. बता दें कि, नारायणघाट-काठमांडू सड़क खंड को सड़क विभाग ने 15 दिनों के लिए बंद कर दिया था लेकिन उसपर फिर भी यातायात सेवा जारी थी. नेपाल में हो रही भारी बारिश ने कई सड़कों को बंद कर दिया है, क्योंकि कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है.
जिलाधिकारी इंद्रदेव ने दी ये जानकारी
इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा है कि, “काठमांडू जा रही एंजेस बस में 24 यात्री सवार थे, जबकि काठमांडू से गौर जा रही गणपति डीलक्स बस में करीब 41 लोग थे. हादसा सुबह 3.30 बजे के करीब का बताया जा रहा है. गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.”
शहीद अंशुमान के परिजनों ने लगाए बहू पर आरोप, कहा- सब कुछ लेकर चली गई…
दूसरी ओर राहत और बचाव कार्य में लगे पुलिस अधीक्षक भवेश रिमल ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि , “नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव कार्यों के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसियों को खोज और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.”