जानें, बीबर इस ब्राजीलियन गायिका के साथ काम करेंगे
कनाडा के गायक जस्टिन बीबर(Justin Bieber) एक नए गाने पर ब्राजील की गायिका के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि दोनों एक नए गाने पर काम करेंगे या एनिटा के एकल हिट गाने ‘पैराडिन्हा’ के रीमिक्स पर काम करेंगे।
बीबर ने हाल ही में लुईस फोंसे और डैडी यांकी के लैटिन गीत ‘डेस्पैसिटो’ के रीमिक्स से दुनियाभर में धूम मचाई।
Also read : मोदी ने ट्रंप परिवार को दिया भारत दौरे का निमंत्रण
वहीं, 24 वर्षीय एनिटा ने ‘स्विच’ गाने पर इग्गी अजेलिया को सहयोग दिया।
जस्टिन ने इस साल कई हिट गानों पर कई संगीतकारों को साथ सहयोग किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)