BHU : सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बंद हृदय रोग विभाग का डिजिटल लॉक खुलेगा
41 बेड वाले विभाग का डिजिटल लाक खोलवाने के लिए लम्बे समय से कर रहे थे मांग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में 41 बेडवाले हृदय रोग विभाग का डिजिटल लाक खुलेगा. लम्बे समय से मरीजों के बेड के लिए लड़ाई लड़ रहे हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर के कुलपति के आवास के सामने आमरण अनशन और वहीं ओपीडी चलाने की घोषणा के बाद अस्पताल प्रशासन राजी हो गया है. इसके साथ ही प्रोफेसर ओमशंकर ने अपने आमरण अनशन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. लेकिन यह कहा है कि सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस को हटाने की मांग को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
Also Read : Varanasi: कैमरे को पर्दे से ढका और उड़ा दिये 1.67 लाख रूपये
गौरतलब है कि सर सुंदर लाल अस्पताल में हृदय के मरीजों को बेड न मिलने के विरोध में विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर शुक्रवार लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले बुधवार को उन्होंने मीडिया के सामने इस मांग को लेकर कुलपति आवास के सामने शुक्रवार से आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी थी. यह भी कहा था कि वह आमरण अनशन स्थल पर ही मरीजों को भी देखेंगे. प्रो. ओमशंकर ने बेड पर लगे डिजिटल लॉक न खोले जाने के लिए एमएस को जिम्मेदार ठहराया था और कुलपति से एमएस को हटाने की मांग की थी.
आईएमएस निदेशक ने मानी प्रोफेसर ओमशंकर की मांग
उन्होंने अपने अनशन की जानकारी कुलपति, आईएमएस निदेशक, जिलाधिकारी और रजिस्ट्रार को दे दी थी. उनका कहना था कि करीब दो साल में 30 हजार मरीज बेड न मिलने की वजह से बिना इलाज के लौट गए. प्रोफेसर ओमशंकर के आमरण अनशन की घोषणा के बाद बीएचयू प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे. इसके बाद प्रशासन लगातार प्रोफेसर ओम शंकर से वार्ता कर रहा था. शुक्रवार को आईएमएस निदेशक ने उनकी मांग मान ली. इसके तहत अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग चलेगा और डिजिटल लॉक के चलते नहीं मिल पा रहे बेड भी अब मरीजों को मिल सकेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में यहीं पर ओपीडी, जांच आदि भी होगी. प्रोफेसर ओमशंकर का कहना है कि आईएमएस निदेशक के साथ बैठक में बेड वाली मांग पूरी हो गई है. उन्होंने अनशन स्थगित कर दिया है. अस्पताल में आने वाले हृदय रोगियों को अब 90 बेड पर भर्ती करने की सुविधा मिलेगी. दो दिन पहले ही विभागाध्यक्ष ने शुक्रवार की दोपहर दो बजे से कुलपति आवास के सामने पर अनशन की चेतवानी दी थी. इसकी जानकारी के बाद ही गुरुवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार, डीन प्रो. अशोक कुमार ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का दौरा कर उस वार्ड को देखा था, जहां ताला लगा था.