BHU के शोध छात्र को मिला NASA में कार्य करने का अवसर

एकांत वत्स ने विभिन्न इंटरस्टेलर स्पेस और उसमें होने वाली रहस्यमयी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया

0

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के भौतिकी विभाग के खगोल-विज्ञान लैब के शोध छात्र एकांत वत्स का पोस्टडॉक्ट्रल प्रोग्राम के तहत प्रतिष्ठित संस्थान NASA के विज्ञान मिशनो में कार्य करने का अवसर मिला है. प्रोफेसर अमित पाठक के मार्गदर्शन में काम कर रहे एकांत ने इस महत्वपूर्ण कदम की सफलता के लिए प्रोफेसर पाठक, भौतिकी विभाग, परिवार के सदस्यों, और मित्रों का हार्दिक आभार जताया है.

Also Read : Varanasi का डोमराजा परिवार अयोध्या के लिए रवाना

एकांत वत्स ने अपने पीएच.डी. के दौरान विभिन्न इंटरस्टेलर स्पेस और उसमें होने वाली रहस्यमयी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया और वह नासा का हिस्सा बनकर नए अनुसंधान क्षेत्रों में योगदान करेंगे.

मुजफ्फरनगर के रहनेवाले हैं एकांत वत्स

एकांत वत्स मूलतः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. एकांत ने कहा, मैं अपने प्रोफेसर अमित पाठक, अपने परिवार के सभी सदस्यों, सभी दोस्तों, और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कृतज्ञ हूं. इन्होंने मुझे इस सफलता तक पहुंचाने में मदद की है. नासा में आने का मौका पाना मेरे लिए एक बड़ी सफलता है. मैं आगे भी नए अनुसंधान क्षेत्रों में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं. एकांत का नासा में चयन से उनके दोस्त, परिवार में खुशी का माहौल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More