बीएचयू : आईआईटी की गैंगरेप पीड़िता को न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन

वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर आइसा, ऐपवा और आरवाईए ने की सभा, आरोपितो के गिरफ्तारी की मांग

0

बीएचयू परिसर स्थित आईआईटी की गैंगरेप पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर देशव्यापी आह्वान के तहत आइसा, ऐपवा और आरवाईए ने गुरूवार को वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर धरना- प्रदर्शन किया. इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा.

वक्ताओं ने कहा-योगीराज में महिलाएं सुरक्षित नहीं 

धरनास्थल पर हुई सभा में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के 15 दिन बाद भी अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. उल्टे एकतरफा सक्रियता दिखाते हुए पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. प्रदेश में लगातार महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. न्याय की मांग करनेवालों की आवाज दबाई जा रही है. जेंडर जस्टिस के मामले में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. यदि गैंगरेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला और पीड़िता के पक्ष में आवाज बुलंद करने वाले छात्र-छात्राओं पर से फर्जी मुकदमे वापस नही हुए तो महिला संगठन सड़कों पर प्रदर्शन करेगा.

also read : बिहार का डाला छठ पूजा, कैसे बना ”महापर्व” 

विरोध प्रदर्शन करने वालों पर हमले का आरोप

आइसा की राष्ट्रीय सह सचिव चंदा यादव ने कहा कि पांच नवम्बर को पीड़िता को न्याय के लिए धरना दे रहे आईसा के छात्र-छात्राओं पर लंका पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया. हमलावरों को रोकने के बजाय पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर एससी-एसटी समेत कई अपराधिक धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस की यह कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है.

आरवाईए के प्रदेश सहसचिव ठाकुर प्रसाद ने कहाकि योगीराज में महिलाओं और दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है. पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है . इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र विवेक कुमार की चीफ प्राक्टर द्वारा बर्बर पिटाई सिर्फ इसलिए की जाती है कि वह विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि, जेंडर जस्टिस और लोकतंत्र बहाली के पक्ष में आवाज उठा रहे थे. सभा व प्रदर्शन में लेखक वीके सिंह, आरवाईए के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश यादव, प्रिया, विभा वाही, मृदुला, धनशीला, अनीता, सुनीता, जीरा, चंद्रावाती आदि रहीं . अध्यक्षता ऐपवा की पूर्व राज्य अध्यक्ष कृपा वर्मा ने और संचालन ऐपवा जिला सचिव स्मिता ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More