BHU के हॉस्टल में मिला असलहा, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों किया प्रदर्शन…
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित महामना की बगिया कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर अशांति का माहौल है। यहां विश्वविद्यालय के बिरला हॉस्टल में चेकिंग के दौरान छात्र के कमरे से असलहा मिलने से सनसनी फैल गई।
घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र दो गुटों में लामबंद हो गए। नाराज छात्रों का एक गुट बीएचयू के सिंह द्वार पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गया। वहीं दूसरे गुट के छात्र हॉस्टल के बाहर इकट्ठा होने लगे।
छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन पर अपराधियों के संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों की लामबंदी देखकर जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर फोर्स तैनात कर दी।
जानकारी के मुताबिक, बीएचयू के बिरला हॉस्टल में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को चेकिंग के दौरान मुकेश पांडेय नाम के छात्र के कमरे से देसी तमंचा मिल गया। हॉस्टल में असलहा मिलने की सूचना के बाद लंका पुलिस मौके पर पहुंच गई और असलहे को कब्जे में लिया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय के बिरला छात्रावास में छात्र से मारपीट के बाद गोली चली थी। जिसके खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में दोषी छात्रों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना की मनासा को लेकर वाराणसी में चर्चे तेज, हासिल किया है ये खिताब
यह भी पढ़ें: वाराणसी : मेट्रो की तरह रेलवे स्टेशन पर होगी टिकट चेकिंग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]