BHU: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होनेवाली बीएचयू की परीक्षा टली
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीएचयू में होने वाली परीक्षा टाल दी गई है. 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में होनेवाले समारोह के चलते नहीं होंगी. छात्रों की मांग पर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 22 जनवरी को स्नातक, स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं अब नहीं होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा टालने का आदेश 19 जनवरी को ही जारी कर दिया.
Also Read : सातवें दिन असम पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा
परिसर में आयोजन के चलते लिया गया फैसला
दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय के छात्रों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिसर में होनेवाले आयोजन का हवाला देते हुए परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर परीक्षा को टालने की मांग की थी. इस पर परीक्षा कार्यालय ने परीक्षा टाल दी है.
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि परीक्षा की नई तिथि के बारे में विभागाध्यक्ष, संकायप्रमुख सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा.
दीपों से जगमगा उठेगा विश्वविद्यालय परिसर
इस दिन हॉस्टल के छात्रों द्वारा परिसर में शोभायात्रा निकाली जायेगी. वहीं विभिन्न विभागों में दीप महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा. छात्रों ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में भी दीप प्रज्जवलित किये जाएंगे.