BHU Convocation: बीएचयू में 16 दिसंबर को होगा 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

0

काशी हिन्दु विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 दिसंबर को होने जा रहा है. किसी भी विद्यार्थी के लिये दीक्षांत समारोह एक यादगार अवसर होता है. बीएचयू के छात्र विश्वविद्यालय के साथ एक विशेष लगाव रखते हैं. चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में चलें जाएं बीएचयू की यादें हमेशा उनसे जुड़ी रहती है. बीएचयू में अपने-अपने विषयों की प़ढाई पूरी करने के बाद दीक्षांत समारोह में उन्हें डिग्री प्रदान की जाती है. उक्त जानकारी बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने सेंट्रल ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

Also Read : रूंगटा अपहरण कांड : भाई को धमकी देने में मुखतार अंसारी को पांच साल छह माह की सजा

मेधावियों में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने मारी है बाजी

कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने बताया कि इस बार विश्विद्यालय 14,600 उपाधियां प्रदान करेगा. दीक्षांत समारोह हर वर्ष की तरह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा. विभिन्न संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जाने हैं. वहीं मंच से 27 मेधावियों को 31 पदक दिये जाएंगे. पदक सूची में 19 छात्रा और आठ छात्रों के नाम हैं. विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक भी छात्राओं को मिला है.
समारोह में 14,600 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. इसमें यूजी की 7,693, पीजी की 5,760, पीएचडी की 986, एमफिल की 29 और डीलिट की तीन उपाधि शामिल है.

BHU Convocation : प्रो. अजय कुमार सूद होंगे मुख्य अतिथि

प्रो. अजय कुमार सूद

कुलपति ने बताया कि स्वतंत्रता भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार और प्रधानमंत्री वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार सूद होंगे.

विश्वविद्यालय के पुराछात्र पोर्टल से जुड़े, किया आग्रह

कुलपति सुधीर कुमार जैन ने उपाधि ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि सभी छात्र काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के पुराछात्र पोर्टल से जुड़े और पुराछात्रों के व्यापक व विविध नेटवर्क में शामिल होकर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में भागीदारी करे. उन्होंने बताया कि काशी हिन्दु विश्वविद्यालय से संबंधित चार महाविद्यालय इस बार का आयोजन करने जा रहे है.

कुलपति सुधीर कुमार जैन

BHU Convocation : इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल

भद्रा प्रिया (मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस): 3 मेडल: चांसलर मेडल, महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और बीएचयू मेडल।
सुश्री (बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस) : 3 मेडल: चांसलर मेडल, महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और बीएचयू मेडल।
अमन सिंह : आचार्य
विमलेश कुमार शुक्ला : शास्त्री
दक्षिता : बीएससी
अनुप्रिया यादव: एमएससी बॉटनी
सौरभ शुक्ला: एमएससी एग्रो फाॅरेस्ट्री
अपूर्वा प्रियदर्शिनी: बीएससी कृषि
वंशिका बंसल: एमएससी बायो सांख्यिकी
अनुष्का मौर्य :बीएससी नर्सिंग
सरिता गुप्ता :बीफार्मा आयुर्वेद
आयुषी शर्मा:बीडीएस
महाजन अर्जुन दीपक:एमडीएस
अमन कुमार त्रिवेदी: एमए संस्कृत
श्रेया शुक्ला: बीए संस्कृत
तन्वी बाजपेयी: एमए मनोविज्ञान
अभिनव यादव: बीए ऑनर्स जियोग्राफी
अद्रिका: बीकॉम ऑनर्स
योगिता बजाज: एमकॉम
साक्षी कादियान: एमबीए
पल्लवी दास: बीएड
शिवानी: एमए शिक्षाशास्त्र
जागृति मिश्रा: बीएएलएलबी
मनीषा बटवाल: एलएलएम
चंदन सिंह: बीएफए
सत्यम सिंह: एमएफए
प्रणव कुमार त्रिपाठी: बैचलर ऑफ वेटेनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More