भोले को सांप पसंद हैं…सांपों के जहर के सौदागर नहीं
विवादों में रहनेवाले यू ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ बनारस के घाटों पर लगे पोस्टर
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर अक्सर विवादों में रहनेवाले यू ट्यूबर एल्विश यादव के विरोध में पोस्टर लगाये गये. एल्विश यादव ने पिछले दिनों श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन किया और धाम परिसर में फोटो खिचवाई थी. अब इसी बात पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. आरोप यह लगाया गया है कि विवादों में रहनेवाले एल्विश यादव को वीआईपी दर्शन की सुविधा कैसे मिली और उसने प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो कैसे खिंचवाया. इसके बाद उस फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. तभी से यह मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से भी की गई है.
Also Read: वाराणसी: एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा बिजली विभाग का घूसखोर कर्मचारी
एल्विश के विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन और फोटो खिंचवाकर शेयर करने से भाजपा नेता और कुछ अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं. इस क्रम में अस्सी घाट समेत अन्य घाटों पर शुक्रवार को एल्विश यादव के पोस्टर चस्पा किये गये. भाजपा नेता और अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर द्वारा गंगा घाटों पर जो पोस्टर लगाए हैं उसमें लिखा है कि ‘भोलेनाथ को सांप पसंद है…सांपों के जहर का सौदागर नहीं.
एल्विश को मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट की हो जांच
उन्होंने पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि एल्विश यादव को हमारे आराध्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी ट्रीटमेंट की जांच की जाय. इस मामले में दोषी पाये जाने पर सम्बंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो. दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि हमारे आराध्य बाबा विश्वनाथ के धाम में यूट्यूबर एल्विश यादव को क्यों दर्शन कराया गया? खास बात यह है कि वह सावन में मंदिर क्षेत्र में फोटो भी खिंचवाया गया. बता दें कि एल्विश से कुछ दिन पहले ही ईडी द्वारा पूछताछ की गई थी. सांपों के जहर मामले में वह जेल भी गए थे. हम सभी पोस्टर कर जरिए विरोध के साथ पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहाकि एल्विशयादव पर सांपों के जहर की तस्करी का आरोप है.ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.