PHOTOS: साड़ी में भोजपुरी अभिनेत्रियों की झलक, आपको बना देगी दीवाना
भारतीय परिधानों में इनकी खूबसूरती और फिगर भी निखर कर सामने आती है
भोजपुरी एक्ट्रेसस जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है फैंस उन्हें काफी पसंद करते है और लाइक भी करते है। लेकिन इन्हीं अभिनेत्रियों का जलवा और बढ़ जाता है जब ये साड़ी में नजर आती हैं।
भारतीय परिधानों में इनकी खूबसूरती और फिगर भी निखर कर सामने आती है। ऐसे ही कई मौके रहे हैं जब भोजपुरी इंडस्ट्री की ये हसीनाएं साड़ियों में नजर आई और एक अलग ट्रेंड के साथ इन्होंने अपने चाहने वालों पर मदहोशी भरा इंप्रेशन छोड़ा।
अक्षरा सिंह-
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की सादगी का हर कोई फैन है। वहीं जब वह साड़ी में आती है तो देखने वालों की नजरें उन पर ही टिकी रह जाती है। (bhojpuri actresses saree)
मोनालिसा-
मोनालिसा का फिगर वैसे ही कातिलाना है लेकिन जब वह साड़ी पहनकर पोज देती हैं तो लोगों की धड़कनें रुक सी जाती है।
आम्रपाली दुबे-
आम्रपाली के खूबसूरती को तो क्या कहने हैं। इनके आगे तो अच्छी-अच्छी हिरोइनें भी पानी मांगती है। उस पर से साड़ी में आम्रपाली जैसे पूर्णिमा का चांद।
काजल राघवानी-
भोजपुरी ब्यूटी काजल राघवानी के तो क्या कहना है। क्यूट एंड बोल्ड एक्ट्रेस के साड़ी में तस्वीरें तारीफे काबिल है।
यह भी पढ़ें: बेहद सेक्सी हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh, तस्वीरों में देखें कातिलाना अंदाज
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी दिसंबर 2020 में करेंगी शादी
-Adv-