जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों से मिलने जाएंगे ‘रावण’
सहारनपुर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 46 हो गई है जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (रावण) अपनी रैलियों और सारे कार्यक्रमों को रद्द करके सहारनपुर पीड़ित परिवारों से मिलने जाएँगे।
मध्यप्रदेश की सभी प्रोग्राम रद्द कर वापस सहारनपुर आ रहा हूँ क्योंकि रैलियां तो होती रहेंगी पर आज मेरे लोगो को मेरी जरूरत है। कुछ देर बाद पीड़ित परिवारो से मिलने उनका दुःख बाँटने सहारनपुर पहुँच जाऊँगा, इस दुःख की घड़ी में पूरी भीम आर्मी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। जय भीम
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 9, 2019
चंद्रशेखर ने इस मामले में ट्विट करके कहा कि मध्यप्रदेश की सभी प्रोग्राम रद्द कर वापस सहारनपुर आ रहा हूँ क्योंकि रैलियां तो होती रहेंगी पर आज मेरे लोगों को मेरी जरूरत है। कुछ देर बाद पीड़ित परिवारो से मिलने उनका दुःख बाँटने सहारनपुर पहुँच जाऊँगा, इस दुःख की घड़ी में पूरी भीम आर्मी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
Also Read : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या ‘अब तक 56’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है। यूपी में अब तक 56 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है।
सहारनपुर में 46 लोगों की और कुशीनगर में 10 लोगो की मौत हुई है। जबकि मेरठ में 18 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके अलावा दर्जनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेरठ, सहारनपुर और मेरठ के अस्ततालों में कई लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं।
सहारनपुर पुलिस ने मारा छापा
सहारनपुर शराबकांड के बाद पुलिस ने छापा मारी की। इस दौरान शराब की 2 अवैध भट्टियों पर मारा छापा मारी की गई। पुलिस ने चार शराब माफियाओं को पुलिस ने पकड़ा है। मौके से हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया। साथ ही मौके से पुलिस ने 50 लीटर नकली शराब की बरामद की है। सौरिख क्षेत्र के उड़ैलापुर गांव में मारा छापा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)