काशी से उठी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग
वाराणसी: काशी से समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिलाने की मांग उठी है. इसी सिलसिले में बैरिया (बलिया) से सपा नेता बृजेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता काशी पहुंचे और अपनी मांग को पूरजोर तरीके से रखा.
बृजेश यादव ने बताया कि हम लोगों ने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान के साथ दर्शन पूजन किया है. इसके बाद काशी के अस्सी घाट पर पहुंचे और तीर्थ-पुरोहित बलराम मिश्रा ने वैदिक मंगलाचरण से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का पूजन करवाया है.
ALSO READ : Ind Vs Aus1Test: बुमराह एंड कंपनी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, पहला दिन किया अपने नाम
ALSO READ : काशी: प्रवासी साइबेरियन पक्षी के आने का सिलसिला शुरू, गंगा घाट गुलजार
मां गंगा से भी कामना…
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बाबा विश्वनाथ और माता गंगा से यह कामना की कि धरती पुत्र मुलायम सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को धरती पुत्र के नाम से भी जाना जाता था. हम लोग काशी इसलिए आए हैं कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री जो अपने को गंगा पुत्र कहते हैं हम उनसे मांग करते हैं कि मुलायम सिंह को जल्द से जल्द भारत रत्न दिया जाए. बृजेश यादव ने बताया कि हम लोगों के साथ डीएन चौधरी, मुन्ना यादव (प्रधान), मुन्ना पांडे, संजय यादव, ओम प्रकाश यादव (लालू), लक्ष्मण, सन्नी गुप्ता, बबलू यादव सहित अन्य लोग बैरिया से काशी पहुंचे हैं.
Comments are closed.