Bharat Ratna 2024: इस वजह से घर पर भारतरत्न से सम्मानित हुए लालकृष्ण आडवाणी
आवास पर यह सम्मान पाने वाले होंगे पहले व्यक्ति
Bharat Ratna 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते शनिवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में देश की चार महान हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया. ये सम्मान मरणोपरांत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और देश के महान कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को दिया गया . इसके अलावा भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाना था, लेकिन खराब स्वास्थ की वजह से वह राष्ट्रपति भवन नहीं पहुंच पाए थे. इसके लिए आज राष्ट्रपति मूर्म स्वयं उनके आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया है. इस दौरान उनके आवास पर पीएम मोदी भी मौजूद रहे.
शनिवार को सम्मान समारोह का हुआ था आयोजन
शनिवार 30 मार्च को राष्ट्रपति ने चार व्यक्तियों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था. इनमें कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं. राष्ट्रपति भवन में चारों शख्सियतों के परिजनों ने यह सम्मान प्राप्त किया. राष्ट्रपति ने चार लोगों को सम्मान दिया. नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव पुरस्कार ग्रहण किया.
#WATCH | President Droupadi Murmu confers Bharat Ratna upon veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence in Delhi.
Prime Minister Narendra Modi, Vice President Jagdeep Dhankhar, former Vice President M. Venkaiah Naidu are also present on this occasion. pic.twitter.com/eYSPoTNSPL
— ANI (@ANI) March 31, 2024
आडवाणी ने जाहिर की थी खुशी
आडवाणी ने फरवरी 2024 में भारतरत्न देने की घोषणा पर खुशी जताई थी. ‘लालकृष्ण आडवाणी ने अपने बयान में कहा, ‘मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ ‘भारत रत्न’ स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है. यह न सिर्फ एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करने की कोशिश की.’
Also Read: Patiala: जन्मदिन का केक बना 10 साल की बच्ची का काल…
इसके आगे आडवाणी ने कहा था कि, “मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों, विशेषकर अपनी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला के प्रति भी अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करता हूं. वे मेरे जीवन में शक्ति और स्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत रही हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा, “हमारा महान देश महानता और गौरव के शिखर पर प्रगति करे.”