Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल ने लिया बाबा का आशीर्वाद, बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई

0

वाराणसी: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो ने यात्रा आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश में आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाई और आशीर्वाद लिया.

पहली बार गदोलिया से रथ यात्रा कर रहे हैं कोई कांग्रेसी नेता

आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत के बाद या पहला मौका होगा जब कोई कांग्रेसी नेता गोदौलिया से रथ यात्रा रूट पर राजनीतिक यात्रा किया. इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी और राजीव गांधी समेत किसी भी नेता ने बनारस में इस रूट पर कोई राजनीति यात्रा नहीं की है.

बनारस से कांग्रेस का रहा है पुराना नाता

जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का भी बनारस से गहरा लगाव रहा है. नेहरू ने तो 1910 से 1950 तक बनारस में कई यात्राएं की इतना ही नहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद वह लगातार बनारस आते रहते थे जबकि इंदिरा गांधी ने भी बनारस की राजनीति और धार्मिक यात्राएं की.

राम मंदिर के जरिए राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना

चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा की इस सरकार में अरबपतियों के लिए कालीन बिछी हैं. गरीबों के लिए कुछ नहीं है. टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अमिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते दिखेंगे लेकिन आज के समय में किसी गरीब की समस्या नहीं सुनी जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मजदूर दिखा अगर दिखे तो अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय अडानी और अंबानी.

Delhi: भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

यात्रा में पल्‍लवी पटेल शामिल

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल राहुल की भारत जोड़ो ने यात्रा में बनारस में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने राहुल के साथ बाबा विश्वनाथ धाम में आशीर्वाद लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More